छिंदवाड़ा

कतिया समाज का राष्ट्रीय संगठन बनाने निर्णय लिया

अंतर राज्यीय बैठक आयोजित

छिंदवाड़ाDec 24, 2018 / 11:54 am

Rajendra Sharma

Decided to make a national organization of katia society

छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश कतिया समाज संस्था जबलपुर, छत्तीसगढ़ कतिया समाज, महाराष्ट्र कतिया समाज एवं अन्य नौ प्रांतों के कतिया समाज को एक मंच पर लाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक रविवार को छिंदवाड़ा में आयोजित की गई।
बैठक का संचालन श्रवण कुमार आम्रवंशी ने किया तथा राष्ट्रीय कतिया समाज महासंघ का सर्वसम्मति से निर्णय लेकर समाज का रजिस्ट्रेक्शन कराने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। कतिया महासंगठन का कार्यालय भोपाल में बनाए जाने के लिए सहमति बनी। राष्ट्रीय महासंघ का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। सभी प्रांतों से आजीवन सदस्य बनाए जाकर संख्या के आधार पर पदों का निर्धारण करते हुऐ प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा, जिसमें महिलाओं की भागीदारी भी होगी।
राष्ट्रीय महासंघ की आगामी बैठक मई माह में जबलपुर में होगी। बैठक में छिंदवाड़ा अध्यक्ष अमीरचंद बेलवंशी, इंदौर से एसएल शिवा, खंडवा से गोविंद नाग, सिवनी से सदाराम शिव, मंडला से डीसी सिगोतिया, होशंगाबाद से रामभरोस सूर्यवंशी, बैतूल से एससी आमरे, जबलपुर से काशीराम सिहोसे, जिला छिंदवाड़ा कार्यकारिणी से महेंद्र नागवंशी, हरिप्रसाद नागवंशी, गुरुदयाल बेलवंशी, मोहन बेलवंशी, डॉ.सालिगराम बेलवंशी, यशोदा बेलवंशी, चंद्रलेखा गोहिया, भागवंती सायलवार, ओमकार मेंहगिया, सुंदर भैया, मनोज ग्वालवंशी नागपुर आदि शामिल रहे।

Hindi News / Chhindwara / कतिया समाज का राष्ट्रीय संगठन बनाने निर्णय लिया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.