बता दें कि, ये सनसनीखेज घटना संयुक्त सीनियर कन्या छात्रावास में घटी है, जहां 9वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। सुसाइड की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। छात्रा मैनी खापा ग्राम की रहने वाले बताई जा रही है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अब तक सुराग नहीं लग सका है।
यह भी पढ़ें- एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 2 IAS अफसरों के तबादले, 4 IPS अफसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार
पहले भी हो चुकी है एक छात्र की मौत
इधर, जिला प्रशासन ने छात्रा के परिजन को तत्काल 25 हजार रुपए की सहायता राशि देने की मंजूरी दे दी है। हॉस्टल वार्डन इंद्राणी बेलवंशी द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायत पूर्व में भी चर्चाओं में रही है। गौरतलब है कि 6 महीने में हॉस्टल में घटित यह दूसरी घटना है। कुछ महीने पहले भी अमरवाड़ा के सोनपुर छात्रावास में एक छात्र की अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।