दुल्हन करती रही इंतजार
छिंदवाड़ा के काराबोह में रहने वाली युवती के शादी भैंसदेही में पदस्थ कॉन्सटेबल सोनू चलतिया के साथ तय हुई थी। कॉन्स्टेबल मूल रूप से छिंदवाड़ा के छिंदा गांव का रहने वाला है। 22 मई को दोनों की शादी होनी थी। दुल्हन सोलह श्रंगार कर हाथों में मेहंदी रचाए दूल्हे व बारात का इंतजार कर रही थी। लड़की वालों के घर पर मेहमानों का खाना भी शुरु हो गया था लेकिन जब काफी देर होने के बाद भी बारात नहीं आई तो लड़की के परिजन ने दूल्हे के परिजन को फोन किया तो पता चला कि दूल्हा गर्लफ्रेंड के साथ भाग गया है इसलिए बारात नहीं आएगी। दूल्हे के भागने का पता चलते ही दुल्हन परिजन के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
बॉयफ्रेंड को बेटी के साथ बेड पर देखा, फिर परिवार ने रची खौफनाक साजिश
प्रेमिका ने भी दर्ज कराई थी शिकायत
बताया जा रहा है कि कॉन्सटेबल का बैतूल की ही रहने वाली एक युवती के साथ करीब एक साल से प्रेम संबंध चल रहा था। इसी बीच कॉन्स्टेबल घरवालों की मर्जी से दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा था जिसका पता चलते ही प्रेमिका ने बैतूल में प्रेमी कॉन्स्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद अब कॉन्स्टेबल गर्लफ्रेंड को लेकर शादी के दिन ही फरार हो गया। हालांकि अब उसके खिलाफ होने वाली दुल्हन ने मामला दर्ज करा दिया है।