Big news: कॉलेज में आरएसएस का पोस्टर लगाने के विरोध में उतरा एनएसयूआई
प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर जताया ऐतराज, प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
Big news: कॉलेज में आरएसएस का पोस्टर लगाने के विरोध में उतरा एनएसयूआई
छिंदवाड़ा. पीजी कॉलेज में आरएसएस के पोस्टर चस्पा होने पर जिला एनएसयूआई ने ऐतराज जताते हुए बुधवार को प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीचंद को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं नगर अध्यक्ष समर्थ मैद, नगर निगम ग्रामीण अध्यक्ष पीयूष शर्मा के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने प्राचार्य को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि कॉलेज में भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर लगाकर भाजपा समर्थित संगठन को ज्वाइन करने हेतु कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भ्रमित किया जा रहा है एवं कॉलेज में ही सदस्यता अभियान चलाकर रसीद काटी जा रही है। इससे विद्यार्थियों का अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थित संगठन के कार्यकर्ताओं का कॉलेज प्राचार्य एवं प्राध्यापक भी सहयोग कर रहे हैं। एनएसयूआई ने मांग की है कि कॉलेज में इस पर रोक लगायी जाए। ऐसा न होने पर एनएसयूआई उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी। जिलाध्यक्ष ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया है कि कालेज प्राचार्य भाजपा के दबाव में आकर काम कर रही है। उन्होंने शीघ्र ही इस पर रोक लगाने की मांग की। ऐसा न होने पर कालेज में ताला बंदी की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पियूष शर्मा, सतेन्द्र, अंकित डेहरिया, राहुल कसार, नयन डेहरिया, महेन्द्र भलावी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Hindi News / Chhindwara / Big news: कॉलेज में आरएसएस का पोस्टर लगाने के विरोध में उतरा एनएसयूआई