scriptBig Action: 17 नई अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन ने की कार्रवाई | Big Action: Administration took action against 17 new illegal colonies | Patrika News
छिंदवाड़ा

Big Action: 17 नई अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन ने की कार्रवाई

– जेसीबी से तोड़ी गई नाली और सडक़

छिंदवाड़ाOct 20, 2024 / 12:22 pm

prabha shankar

Action by Municipal Corporation

Action by Municipal Corporation

नगर निगम, राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को शहर के 17 भूखंडों में विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की। इन भूखंडों में कहीं पर नाली बनाई जा चुकी थी, तो कहीं पर सडक़ बन चुकी थी।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों भूखंडों पर प्लॉट काटकर बेचने का व्यवसाय लगातार फल फूल रहा है, जिस पर लगाम लगाने के उद्देश्य से कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने पहले भी निगम को अवैध कॉलोनाइजरों पर एफआईआर के निर्देश दिए थे।
उनके निर्देश पर निगम ने अब तक 17 अवैध कॉलोनाइजर्स पर एफआईआर दर्ज की है, लेकिन अभी भी पुलिस की कार्रवाई से नौ कॉलोनाइजर बाहर हैं।
संभवत: इसी के चलते अभी भी अवैध कॉलोनियों के व्यापार को फलने फूलने के लिए प्रोत्साहन भी मिल रहा है। इन सब के चलते अवैध कॉलोनियों में गाढ़ी मेहनत की कमाई से भूखंड खरीदने वाला नागरिक पिस रहा है।

जामुनझिरी में 6, तो चंदनगांव में 7 भूखंड पर बना रहे थे कॉलोनी

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं निगम के राजस्व दल सहित पुलिस बल की चार टीमों ने झंडा, खजरी एवं जामुनझिरी की छह, कुसमेली, कबाडिय़ा की एक, लोनिया करबल, परतला एवं पोआमा की तीन, इमलीखेड़ा एवं चंदनगांव की सात कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए सीमेंट से बने प्रवेश द्वार, पक्की सडक़ एवं नाली आदि सरंचनाओं पर जेसीबी, पोकलैंड मशीनें चलाईं। सहायक यंत्री विवेक चौहान ने बताया कि सभी 17 अवैध कॉलोनियों में कार्रवाई करते हुए उनकी सडक़ एवं नाली आदि ढांचों को तोड़ दिया गया है।

Hindi News / Chhindwara / Big Action: 17 नई अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन ने की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो