जामुनझिरी में 6, तो चंदनगांव में 7 भूखंड पर बना रहे थे कॉलोनी
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं निगम के राजस्व दल सहित पुलिस बल की चार टीमों ने झंडा, खजरी एवं जामुनझिरी की छह, कुसमेली, कबाडिय़ा की एक, लोनिया करबल, परतला एवं पोआमा की तीन, इमलीखेड़ा एवं चंदनगांव की सात कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए सीमेंट से बने प्रवेश द्वार, पक्की सडक़ एवं नाली आदि सरंचनाओं पर जेसीबी, पोकलैंड मशीनें चलाईं। सहायक यंत्री विवेक चौहान ने बताया कि सभी 17 अवैध कॉलोनियों में कार्रवाई करते हुए उनकी सडक़ एवं नाली आदि ढांचों को तोड़ दिया गया है।