scriptAmarwara Assembly Byelection Live : अमरवाड़ा सीट पर मतदान जारी, मुकाबला त्रिकोणीय, किसे चुनेंगे 2 लाख लोग? | Amarwara Assembly Byelection Live 2024 seat contest bjp kamlesh shah congress dhiren shah gompa devraven latest update | Patrika News
छिंदवाड़ा

Amarwara Assembly Byelection Live : अमरवाड़ा सीट पर मतदान जारी, मुकाबला त्रिकोणीय, किसे चुनेंगे 2 लाख लोग?

Amarwara Assembly Byelection Live 2024 : छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। यहां जनता 332 मतदान केंद्रों पर अपना जन प्रतिनिधि चुन रही है।

छिंदवाड़ाJul 10, 2024 / 01:37 pm

Faiz

Amarwara Assembly Byelection
Amarwara Assembly Byelection : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाली अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव है। बुधवार 10 जुलाई को सुबह 7 बजे से शुरु हो गया है। इस सीट पर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए कमलेश शाह का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार धीरेन शाह से चल रहा है। हालांकि, यहां मुकाबला त्रिकोणीय है। गोंगपा से उम्मीदवार बनाए गए देवरावेन भलावी भी पूरे दमखम के साथ अमरवाड़ा सीट के रण में तैनात हैं। कुल मिलाकर उपचुनाव वाली इस सीट पर जारी मुकाबला काफी रोमांचक है।
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 57 हजार 866 मतदाता हैं। इनमें से एक लाख 29 हजार 372 पुरुष, एक लाख 28 हजार 492 महिला और दो अन्य मतदाता हैं। कुल 332 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 62 सेक्टर अधिकारी (रिजर्व समेत) केन्द्रीय पुलिस बल की तीन कंपनियां और जिला पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें- तालाब में बिजली गिरने से 13 भैंसों की मौत, मुसीबत बनी बारिश

हर्रई में मतदान का बहिष्कार

voting
अमरवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले विकासखंड हर्रई की ग्राम पंचायत सलैया बुलाकी के ग्राम डावरी झील के लोगों ने वोट का बहिष्कार किया। साथ ही ये लोग मतदान स्थल पर रोड नहीं तो वोट नहीं लिखी हुई दफ्ती लेकर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- Rain in MP : नदी किनारे बसे इन 125 गांवों पर डूबने का खतरा, Alert Mode पर प्रशासन

इनके हाथों में चुनाव की कमान

विधानसभा सीट पर कुल 1485 मतदान कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। कुल 10 मतदान केन्द्र महिला प्रबंधकीय बूथ हैं। कुल 53 मेडिकल ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान कराने के लिए मतदान दल सभी मतदान केन्द्रों में पहुंच गए हैं। मतगणना 13 जुलाई को होगी।

3 सीटों पर और होने हैं उपचुनाव

राज्य की 230 विधानसभा सीटों वाले सदन में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 64 रह गई है। संभावित उपचुनावों को लेकर दोनों ही दलों में उम्मीदवारों की तलाश की कवायद तेज हो गई है, वहीं दावेदारों ने भी जोर लगाना शुरू कर दिया है। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में तो बुधवार को मतदान हो रहा है। वहीं तीन अन्य विधानसभा क्षेत्र बुधनी, विजयपुर और बीना में भी उपचुनाव होना लगभग तय है। राज्य में चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने वाले हैं।

Hindi News / Chhindwara / Amarwara Assembly Byelection Live : अमरवाड़ा सीट पर मतदान जारी, मुकाबला त्रिकोणीय, किसे चुनेंगे 2 लाख लोग?

ट्रेंडिंग वीडियो