scriptजिले में खजुराहो, छतरपुर व सिंहपुर डुमरा स्टेशन पर शुरु हुई वाईफाई सुविधा | WiFi facility started at Khajuraho, Chhatarpur and Singhpur station | Patrika News
छतरपुर

जिले में खजुराहो, छतरपुर व सिंहपुर डुमरा स्टेशन पर शुरु हुई वाईफाई सुविधा

छतरपुर जिले के तीन स्टेशानों समेत झांसी मंडल के 68 स्टेशनों पर शुरु हुई वाईफाई सुविधाडिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत वाईफाई की सुविधा कराई जा रही स्टेशन पर उपलब्ध

छतरपुरDec 27, 2020 / 08:24 pm

Dharmendra Singh

वाईफाई सुविधा शुरू

वाईफाई सुविधा शुरू

छतरपुर। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। झांसी स्टेशन पर सबसे पहले छह अगस्त 2016 को वाईफाई सुविधा शुरू की गई थी। इसे क्रियान्वित करने का दायित्व रेलटेल के पास है, जो गूगल के साथ मिलकर इस सुविधा को प्रदान कर रही है। इसी क्रम में मंडल के 68 और स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा शुरू हो गई है। इसके पहले 28 स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध थी।
रेल प्रशासन ने 70 स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू करने की तैयारी की थी। जिसमें आगासौद, बसई, करौंदा, कोटरा, सिंहपुर डुमरा, छतरपुर, डबरा, खजुराहो, खरगापुर, मोहासा, टीकमगढ़, अकोना, आटा, बदौसा, बहिलपुरवा, बरगढ़, भरतकूप, भीमसेन, भुआ, बिजरौठा, बुढ़पुरा, चिरगांव, दैलवारा, धौर्रा, एरच रोड, गढ़मऊ, हमीरपुर रोड, जीरोन, जसरा, लालपुर, खोह, मोंठ, मुस्तरा, नंदखास, पामा, परौना, मटौंध, रोरा, पारीछा, रानीपुर रोड, शिवरामपुर, यमुना साउथ बैंक, एट, आंतरी, बबीना समेत 70 स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों में 68 पर यह सुविधा अब शुरू हो गई है।
जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मंडल के दतिया और बहिलपुरवा स्टेशनों पर अभी यह सुविधा शुरू नहीं हुई है। इन पर काम चल रहा है। इसके अलावा ग्वालियर श्योरपुर कला छोटी लाइन व ग्वालियर, भिंड के बीच के स्टेशनों पर वाईफाई सुविधा शुरू होना बाकी रह गया है।
इस तरह मिलता है सुविधा का लाभ
रेलवे स्टेशन पर वाईफाई से जुडऩे के लिए पहले आपको अपने डिवाइस का वाईफाई ऑन करना पड़ता है। वाईफाई ऑन करते ही उसमें रेल नेटवर्क की लिंक दिखती है, जिसे सिलेक्ट करने पर संदेश से एक पासवर्ड आएगा। पासवर्ड फीड करने के बाद आपको फ्री इंटरनेट सेवा का लाभ मिलने लगता है। इस सेवा की मदद से यात्री अपने किसी भी वाईफाई युक्त स्मार्ट डिवाइस पर इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।

Hindi News / Chhatarpur / जिले में खजुराहो, छतरपुर व सिंहपुर डुमरा स्टेशन पर शुरु हुई वाईफाई सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो