रेल प्रशासन ने 70 स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू करने की तैयारी की थी। जिसमें आगासौद, बसई, करौंदा, कोटरा, सिंहपुर डुमरा, छतरपुर, डबरा, खजुराहो, खरगापुर, मोहासा, टीकमगढ़, अकोना, आटा, बदौसा, बहिलपुरवा, बरगढ़, भरतकूप, भीमसेन, भुआ, बिजरौठा, बुढ़पुरा, चिरगांव, दैलवारा, धौर्रा, एरच रोड, गढ़मऊ, हमीरपुर रोड, जीरोन, जसरा, लालपुर, खोह, मोंठ, मुस्तरा, नंदखास, पामा, परौना, मटौंध, रोरा, पारीछा, रानीपुर रोड, शिवरामपुर, यमुना साउथ बैंक, एट, आंतरी, बबीना समेत 70 स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों में 68 पर यह सुविधा अब शुरू हो गई है।
जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मंडल के दतिया और बहिलपुरवा स्टेशनों पर अभी यह सुविधा शुरू नहीं हुई है। इन पर काम चल रहा है। इसके अलावा ग्वालियर श्योरपुर कला छोटी लाइन व ग्वालियर, भिंड के बीच के स्टेशनों पर वाईफाई सुविधा शुरू होना बाकी रह गया है।
इस तरह मिलता है सुविधा का लाभ
रेलवे स्टेशन पर वाईफाई से जुडऩे के लिए पहले आपको अपने डिवाइस का वाईफाई ऑन करना पड़ता है। वाईफाई ऑन करते ही उसमें रेल नेटवर्क की लिंक दिखती है, जिसे सिलेक्ट करने पर संदेश से एक पासवर्ड आएगा। पासवर्ड फीड करने के बाद आपको फ्री इंटरनेट सेवा का लाभ मिलने लगता है। इस सेवा की मदद से यात्री अपने किसी भी वाईफाई युक्त स्मार्ट डिवाइस पर इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।