scriptगोलीकांड के मामले में सामने आया दूसरा पक्ष, बोला- राजीनामा का दबाव बनाने रचा गया षडयंत्र | Patrika News
छतरपुर

गोलीकांड के मामले में सामने आया दूसरा पक्ष, बोला- राजीनामा का दबाव बनाने रचा गया षडयंत्र

छतरपुर. बीते रोज लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ेरी निवासी एक युवक ने आरोप लगाया था कि गांव के कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे गोली मार दी है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू की थी। शुक्रवार को प्रकरण में आरोपी बनाए गए पक्ष के लोगों ने पूर्व विधायक के साथ जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए पूरे मामले को षडयंत्र बताया है।

छतरपुरDec 20, 2024 / 10:30 pm

Suryakant Pauranik

एसपी से मिलने आए पूर्व विधायक व अन्य

एसपी से मिलने आए पूर्व विधायक व अन्य

पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन, निष्पक्ष जांच की मांग

छतरपुर. बीते रोज लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ेरी निवासी एक युवक ने आरोप लगाया था कि गांव के कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे गोली मार दी है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू की थी। शुक्रवार को प्रकरण में आरोपी बनाए गए पक्ष के लोगों ने पूर्व विधायक के साथ जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए पूरे मामले को षडयंत्र बताया है।
ज्ञापन देने पहुंचे मुड़ेरी निवासी जितेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 14 अगस्त 2024 को उसके ऊपर जानलेवा हमला हुआ था, जिसकी रिपोर्ट लवकुशनगर थाना में दर्ज कराई गई थी। उसकी शिकायत पर पुलिस ने गांव के पप्पू उर्फ कृष्णकान्त गर्ग, रज्जू उर्फ रामनिवास शुक्ला, सत्यम तिवारी, दीपू तिवारी, गनेश गर्ग और बल्लू मिश्रा पर मामला दर्ज किया था। इसी प्रकरण में राजीनामा का दबाव बनाने के लिए बीते रोज सत्यम तिवारी के भाई विनोद तिवारी ने स्वयं के पैर में गोली मारकर अरविन्द मिश्रा, गनेश मिश्रा, शंकर मिश्रा, विनोद मिश्रा, छुटटी मिश्रा और भूरा सिंह के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी है। वहीं पूर्व विधायक राजेश प्रजापति ने बताया कि लवकुशनगर पुलिस द्वारा मामले की जांच किए बिना एफआईआर दर्ज कर ली गई है जबकि घटना के वक्त भूरा सिंह सहित अन्य लोग अपने-अपने कार्य स्थल पर थे। उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी बनाए गए भूरा सिंह, सेल्समैन पद पर हैं और घटना के वक्त वह ग्रामीणों को राशन वितरित कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है।

Hindi News / Chhatarpur / गोलीकांड के मामले में सामने आया दूसरा पक्ष, बोला- राजीनामा का दबाव बनाने रचा गया षडयंत्र

ट्रेंडिंग वीडियो