48 घंटे तक मौसम में बदलाव का रहा असर
पिछले 48 घंटे के दौरान छतरपुर जिले में पश्चिमी विक्षोभ का असर स्पष्ट रूप से देखा गया। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी हुईं। दिनभर बादल छाए रहने के कारण मौसम में ठंडक बनी रही। हालांकि, सोमवार को सुबह से शुरू हुए बादल दोपहर 12 बजे के बाद छट गए और धूप निकली, लेकिन रात होते-होते हल्का कोहरा छा गया, जिससे तापमान में गिरावट आई।
अब मौसम सामान्य रहने का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर अब समाप्त हो चुका है और छतरपुर जिले में अगले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा। अब शीतल दिन और हल्के कोहरे के साथ ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा। मौसम में इस बदलाव के कारण किसानों और अन्य क्षेत्रों के लोगों को राहत मिल सकती है, जो पहले खराब मौसम से प्रभावित हो रहे थे।