scriptहाइवे पर घंटों सडक़ पड़ा रहा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक, बार-बार लगा जाम | Patrika News
छतरपुर

हाइवे पर घंटों सडक़ पड़ा रहा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक, बार-बार लगा जाम

छतरपुर. शनिवार को सुबह के वक्त मातगुवां थाना क्षेत्र में सागर-कानपुर हाइवे पर एक ट्रक पलट गया था, जो कई घंटों तक सडक़ पर पड़ रहा और इसके चलते यातायात बाधित रहा।

छतरपुरNov 30, 2024 / 09:46 pm

Suryakant Pauranik

सडक़ पर पलटा ट्रक

सडक़ पर पलटा ट्रक

वाहन चालकों को करना पड़ी जद्दोजहद

छतरपुर. शनिवार को सुबह के वक्त मातगुवां थाना क्षेत्र में सागर-कानपुर हाइवे पर एक ट्रक पलट गया था, जो कई घंटों तक सडक़ पर पड़ रहा और इसके चलते यातायात बाधित रहा। गौर करने वाली बात यह है कि हादसा मातगुवां थाना से करीब 250 मीटर की दूरी पर हुआ था, बावजूद इसके पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को नहीं हटवाया गया। हाइवे पर ट्रक के साथ-साथ उसमें भरी हुई बोरियां भी बिखरी पड़ी थीं, जिस कारण से अन्य वाहनों को यहां से गुजरने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी।

Hindi News / Chhatarpur / हाइवे पर घंटों सडक़ पड़ा रहा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक, बार-बार लगा जाम

ट्रेंडिंग वीडियो