scriptमहंगाई से राहत: स्थानीय खेत की सब्जी आने से दाम में आने लगी गिरावट, अभी और गिरेगी कीमत | Patrika News
छतरपुर

महंगाई से राहत: स्थानीय खेत की सब्जी आने से दाम में आने लगी गिरावट, अभी और गिरेगी कीमत

स्थानीय खेत की सब्जियां अब आने लगी हैं। इससे दम भी गिरने लगे है। आगामी 15 दिन में सब्जी की आवक और बढऩे के साथ दाम में और गिरवट आएगी। अभी बाजार में स्थानीय टमाटर और धनिया पत्ती से शुरूआत हुई है।

छतरपुरNov 19, 2024 / 10:44 am

Dharmendra Singh

vegitable

सब्जी दुकान

छतरपुर. स्थानीय खेत की सब्जियां अब आने लगी हैं। इससे दम भी गिरने लगे है। आगामी 15 दिन में सब्जी की आवक और बढऩे के साथ दाम में और गिरवट आएगी। अभी बाजार में स्थानीय टमाटर और धनिया पत्ती से शुरूआत हुई है। हालांकि अभी आलू -प्याज के दाम गिरने के दाम ज्यादा कम होने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।

इस तरह गिरे दाम


टमाटर के दाम 80 रुपए से गिरकर 50 रुपए किलो पर आ गए हैं। वहीं प्याज में 10 रुपए की गिरावट आने से 40 रुपए हो गई है। पिछले माह तक 80 से 90 रुपए किलो के भाव से बिक रहे टमाटर के दाम अब वैरायटी के अनुसार 40 से 50 रुपए किलो पर आ गए हैं। वहीं धनिया पिछले महीने जहां 250 रुपए प्रतिकिलो बिक रही थी, जो आवक बढऩे से 150 रुपए पहुंच गई हैं। इसके अलावा अन्य सब्जियों के दाम भी कम हुए हैं। ऐसे में गृहणियों ने राहत की सांस ली है। इस सप्ताह सब्जियों के दामों में 10 से लेकर 30 रुपए प्रतिकिलो तक गिरावट आई है। वहीं शहर के थोक व्यापारियों का दावा है कि आने वाले दिनों में सब्जी की स्थानीय आवक बढ़ेगी। जिसके चलते सब्जी के भाव अभी और गिरेंगे। अच्छी बात है कि अब अगले तीन महीने सब्जी महंगी होने की उम्मीद नहीं है।

बाहरी प्याज आने से दामों में आएगी गिरावट


थोक एवं फुटकर सब्जी-फल रमेश कुशवाहा बताते हैं कि प्याज वैरायटी के अनुसार 20 से 25 रुपए किलो एवं 30 से 40 रुपए किलो बिक रही है। सस्ती होने के लिए अभी एक महीने और इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि महाराष्ट्र में बारिश से प्याज की फसल प्रभावित हुई है। आगामी माह दिसंबर में अन्य प्रदेश के शहरों की नई प्याज आनी शुरू हो जाएगी और दाम गिरेंगे। वहीं लोकल प्याज की नई फसल फरवरी-मार्च में आना शुरू हो जाएगी।

सब्जी के दामों में गिरावट से लोगों में राहत


बीते दो माह से जिले के अंदर 20 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 80 रुपए किलो पहुंच गया था। जिसमें 30 रुपए की गिरावट आई है। वहीं 40 रुपए किलो वाला आलू 30 रुपए, 50 रुपए वाली प्याज 40 रुपए, 40 रुपए किलो वाला बैंगन 30 रुपए और 250 रुपए प्रति किलो वाली हरी धनिया की पत्ती 150 रुपए किलो पर आ गई हैं। किसानों ने बताया कि जिले में जैसे- जैसे सर्दी बढ़ेगी, स्थानी सब्जियों की आवक बढ़ती जाएगी।

Hindi News / Chhatarpur / महंगाई से राहत: स्थानीय खेत की सब्जी आने से दाम में आने लगी गिरावट, अभी और गिरेगी कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो