सन 2011 में फिलेटली की प्रदर्शनी के दौरान केंद्र सरकार ने इस योजना को आम ग्राहकों के लिए जारी किया था। इसके पीछे उद्देश्य भी यही था कि इस बहाने ज़्यादा से ज़्यादा लोग पोस्ट आफिस आएं और वहां संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त के उसका लाभ ले सकें। वैसे तो डाक टिकट किसी महापुरुष, महान व्यक्तित्व, किसी समारोह,आयोजन,अविष्कार या इसी तरह के अन्य मामलों में जारी किए जाते थे लेकिन अब ये आम आदमी की भी पहुंच में हैं।
पोस्टआफिस में छतरपुर डिवीजऩ के इंस्ट्रक्टर एके नागर बताते हैं कि छतरपुर डाक संभाग में लगभग डेढ़ सौ से ज़्यादा लोग इस योजना के तहत अपनी फोटोयुक्त डाक टिकट जारी कवाया चुके हैं जिसमे छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी का नाम भी शामिल है। नागर ने बताया कि उन्होंने भी इस योजना का लाभ उठाकर अपनी फोटोयुक्त डाक टिकट जारी करवाकर उसे फ्रेम कवाया है।