scriptबागेश्वर बाबा ने दिवाली पर फोड़े 10 सुतली बम, बोले- हम आपके त्योहार पर नहीं बोलते…हमारे में भी मत बोलिए | pandit dhirendra shastri burst 10 twine bombs on Diwali | Patrika News
छतरपुर

बागेश्वर बाबा ने दिवाली पर फोड़े 10 सुतली बम, बोले- हम आपके त्योहार पर नहीं बोलते…हमारे में भी मत बोलिए

Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर अक्सर अपने बयानों के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने पटाखे फोड़ने पर सलाह देने वालों को जवाब दिया है।

छतरपुरNov 01, 2024 / 07:34 pm

Himanshu Singh

Pandit Dhirendra Shastri
Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और इंटरनेशनल कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिवाली के अवसर पर 10 सुतली बम फोड़े हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी कहे हम तो सुतली बम फोड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पटाखे बैन करने की मांग करने वालों पर कहा कि जितनी चिंता देश में फैल रहे प्रदूषण के बारे में अन्य लोगों को हैं। उतनी हमें भी है क्योंकि ये देश हमारा भी है।

दिवाली पर पटाखे जलाने वालों को पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सलाह


पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कोई तौकी राजा साहब हैं। उन्होंने कहा था कि दिवाली पर पटाखे फोड़ना गलत है इससे प्रदूषण होता है। हमारा कहना है कि हिंदुत्व को मानने वाले लोग अगर अपना कोई त्योहार मना रहे हैं तो उसमें रोक लगाना और कमेंट करने ठीक नहीं है। हम आपके त्योहार बकरीद पर तो नहीं बोलते, आपके पैसे से तो पटाखे जलते नहीं, आपके पैसे तो दिए जलाते नहीं। जितनी चिंता भारत की आपको है उससे कहीं ज्यादा हमको है। हमें भी प्रदूषण की चिंता है।
ये भी पढ़ें- एमपी में बनेंगे 6 नए जिले, क्या दो महीने में पूरा हो पाएगा परिसीमन?

आपका हमारा मजहब अलग है- पंडित धीरेंद्र शास्त्री


आगे बागेश्वर बाबा ने कहा कि आपका और हमारा मजहब अलग है। हम आपके मजहब में नहीं बोलते तो आप भी हमारे मजहब में मत बोलिए। हमारा मतलब कोई हिंदू-मुस्लिम करने का नहीं था। किसी भी मजहब को नीचा नहीं दिखाना चाहते, पर किसी की धर्म की बेइज्जती करना भी गलत है। अगर हमारे सनातन के लिए कोई कुछ बोले और सब चुप हो जाएं तो हमारा मन बहुत ज्यादा बेचैन हो जाता है। हम कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। लगता है प्रभु ने इसलिए हमें कृपा दी है और उन्होंने हमें भेजा है कि ताकि हम सनातन का प्रचार और विचार दोनों करें।

Hindi News / Chhatarpur / बागेश्वर बाबा ने दिवाली पर फोड़े 10 सुतली बम, बोले- हम आपके त्योहार पर नहीं बोलते…हमारे में भी मत बोलिए

ट्रेंडिंग वीडियो