scriptक्या आपने देखी है फिल्मी गाने के जरिए राम को रिझाने वाली मॉर्डन सूर्पनखा, देखें वीडियो | Modern Ramlila Soorpanakha came to Ram while singing a film song | Patrika News
छतरपुर

क्या आपने देखी है फिल्मी गाने के जरिए राम को रिझाने वाली मॉर्डन सूर्पनखा, देखें वीडियो

आस्था पर एक और वीडियो कांड..110 साल पुरानी रामलीला के दौरान दिखा सूर्पनखा का मॉर्डन अवतार..

छतरपुरOct 04, 2022 / 06:38 pm

Shailendra Sharma

ramlila.jpg

छतरपुर. मध्यप्रदेश में आस्था पर वीडियो कांड के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। धार्मिक आयोजनों में फिल्मी गानों और फूहड़ता से लबरेज डांस के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। मध्यप्रदेश के छतरपुर से भी ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन दूसरे मामले में कार्रवाई का इंतजार है। हैरानी की बात तो ये है कि भगवान राम के जीवन को दिखाने वाली रामलीला के दौरान ये सब हुआ। रामलीला भी ऐसी वैसी नहीं बल्कि 110 साल पुरानी। अब रामलीला के दौरान हुई फूहड़ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और आयोजकों व कलाकारों पर कार्रवाई की मांग भी उठने लगी है।


रामलीला में रैप गाते हुए राम को रिझाने आई मॉर्डन सूर्पनखा
छतरपुर जिले के नौगांव में हुई 110 साल पुरानी रामलीला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही स्टेज पर सूर्पनखा की एंट्री होती है तो रैप सॉन्ग बजने लगता है। रैप पर डांस करते हुए सूर्पनखा मॉर्डन तरीके से भगवान राम को रिझाने की कोशिश करती है। वहीं इसके ठीक बाद एक फिल्मी गाना बजता है जिस पर सूर्पनखा का किरदार निभाने वाली कलाकार डांस करने लगती है। इन दोनों वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक बार फिर धार्मिक आयोजनों में फिल्मी गानों और फूहड़ डांस को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए ही कुछ लोग रामलीला के कलाकारों और आयोजकों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

देखें वीडियो-

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8e6x7y

लड़की ने मंदिर की सीढ़ियों पर किया डांस
वहीं छतरपुर जिले के लवकुशनगर स्थित प्रसिद्ध माता बम्बरबैनी मंदिर की सीढ़ियों पर नेहा मिश्रा नाम की लड़की ने फिल्मी गाने पर डांस करते हुए सोशल मीडिया के लिए रील बनाने को लेकर भी बवाल मचा हुआ है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश के बाद रील बनाने वाली नेहा मिश्रा पर fir भी दर्ज कर ली गई है। दरअसल नेहा मिश्रा नाम की युवती ने बीते दिनों मंदिर की सीढ़ियों पर डांस करते हुए एक रील बनाती थी जिसे उसने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया था। नेहा के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। मंदिर की सीढ़ी पर नेहा ने दोस्त की मदद से जो वीडियो बनाया उसमें वो वेस्टर्न ड्रेस में फिल्मी गाने मुन्नी बदनाम हुई गाने पर डांस करते नजर आ रही है। जब ये वीडियो हिंदू संगठनों ने देखा तो उन्होंने इसका विरोध किया इसे हिंदू संस्कृति का अपमान बताते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं मंदिर परिसर में कम कपड़े पहनकर डांस का वीडियो शूट होने की बात जब प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तक पहुंची तो उन्होंने भी इस पर नाराजगी जताई और कहा कि देवी मंदिर परिसर में जो वस्त्र उन्होंने पहने हैं और जिस तरह के दृश्य फिल्माए गए हैं, वो आपत्तिजनक है। इससे पहले भी मंदिरों मे ऐसे मामले सामने आते रहे हैं, तब भी हमने कार्रवाई की बात की थी अब भी मैंने एसपी छतरपुर से कहा है कि इन पर FIR करें। जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8e6say

Hindi News / Chhatarpur / क्या आपने देखी है फिल्मी गाने के जरिए राम को रिझाने वाली मॉर्डन सूर्पनखा, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो