scriptदिवाली से पहले लोकायुक्त की कार्रवाई, 12 हजार रू. सैलरी वाला सोसायटी कर्मचारी निकला करोड़पति | Lokayukta action before Diwali society employee earning a salary of Rs 12,000 turned out to be millionaire | Patrika News
छतरपुर

दिवाली से पहले लोकायुक्त की कार्रवाई, 12 हजार रू. सैलरी वाला सोसायटी कर्मचारी निकला करोड़पति

Lokayukta action before Diwali: सुबह-सुबह 6 बजे लोकायुक्त सागर की टीम ने की छापेमारी, घर में मिला एशोआराम का सामान, आय से 213 गुना अधिक संपत्ति मिली, जांच जारी…।

छतरपुरOct 27, 2024 / 04:25 pm

Shailendra Sharma

Lokayukta action before Diwali
Lokayukta action before Diwali: मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो का है जहां दीपावली से ठीक कुछ दिन पहले लोकायुक्त की टीम ने काली कमाई के एक कुबेर के घर पर छापा मारते हुए उसकी काली कमाई उजागर की है। ये कार्रवाई एक सोसायटी के कर्मचारी के घर पर की गई जिसमें कर्मचारी के पास आय से 213 प्रतिशत अधिक संपत्ति होने का खुलासा अभी तक हुआ है।
सागर लोकायुक्त की टीम ने रविवार की सुबह सुबह 6 बजे के आसपास छतरपुर जिले की तहसील राजनगर के सहकारी समिति धवाड़ के कर्मचारी अरूण कुमार गुप्ता के घर पर छापेमारी की। अरूण कुमार गुप्ता के खिलाफ एसपी लोकायुक्त को आय से अधिक संपत्ति की शिकायतें मिली थीं जिनकी जांच में शिकायतें सही पाई गईं और लोकायुक्त ने ये छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को अरूण कुमार गुप्ता क घर से एशोआराम की तमाम चीजें मिली हैं साथ ही करीब 213 प्रतिशत आय से अधिक संपत्ति होने के प्रमाण भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना के लिए फिर होंगे आवेदन, जोड़े जाएंगे नाम



लोकायुक्त की टीम को जांच के दौरान महज 12 हजार रूपए महीने सैलरी पाने वाले अरूण कुमार गुप्ता के घर से कई लोगों के हस्ताक्षर किए हुए खाली चेक भी मिले हैं। साथ ही कई रजिस्ट्री दस्तावेज बरामद हुए हैं। जिससे अंदेशा है कि अरूण कुमार ब्याज पर रूपए देने का काम करता है। इसके साथ ही अरुण कुमार के द्वारा विभिन्न प्रॉपर्टी में निवेश के प्रमाण भी मिले हैं। तलाशी के दौरान 10 से अधिक रजिस्ट्रियां बरामद की गई हैं। 20 से अधिक चेकबुक,पासबुक मिली हैं। लोकायुक्त पुलिस ने 89 लाख 53 हजार की संपत्ति उजागर की। रविवार अवकाश के कारण बैंक बंद होने से खातों की जानकारी नहीं मिल पाई है।

Hindi News / Chhatarpur / दिवाली से पहले लोकायुक्त की कार्रवाई, 12 हजार रू. सैलरी वाला सोसायटी कर्मचारी निकला करोड़पति

ट्रेंडिंग वीडियो