scriptस्कूल छोडकऱ बच्चे लग रहे खाद की लाइन में, बुजुर्ग भी परेशान | Patrika News
छतरपुर

स्कूल छोडकऱ बच्चे लग रहे खाद की लाइन में, बुजुर्ग भी परेशान

शहर के सटई रोड स्थित गल्ला मंडी में दोपहर 12 बजे खाद लेने के लिए किसान परेशान दिखाई दिए। सुबह से ही किसान लंबी लाइन में खड़े हो गए इन लाइनों में पुरुषों के साथ महिलाएं, स्कूली बच्चे और बुजुर्ग भी दिखे।

छतरपुरNov 21, 2024 / 12:13 pm

Dharmendra Singh

line

खाद वितरण के लिए सटई रोड मंडी में लगी लाइन

छतरपुर. शहर के सटई रोड स्थित गल्ला मंडी में दोपहर 12 बजे खाद लेने के लिए किसान परेशान दिखाई दिए। सुबह से ही किसान लंबी लाइन में खड़े हो गए इन लाइनों में पुरुषों के साथ महिलाएं, स्कूली बच्चे और बुजुर्ग भी दिखे। खाद के लिए किसान कई दिनों से भटक रहे हैं। सुबह से ही भूखे प्यासे खाद के लिए वेयरहाउस और गोदाम के चक्कर लगते हैं। वही परेशान होकर अपने परिवार के बच्चे और बुजुर्गों को खाद के लिए लाइन में लगा दिया है ताकि समय पर बुवाई का काम किया जा सके।

स्कूल की ड्रेस पहने दिखे बच्चे


12वीं क्लास की रोशनी अहिरवार ने बताया कि खाद लेने के लिए हम लोग लाइन में लगे हैं। हमारे मम्मी-पापा ने कहा था कि खाद नहीं मिल रहा है इसलिए आज स्कूल नहीं जाना है तुम खाद के लिए लाइन में लग जाओ इसलिए हम लोग सुबह से ही खाद लेने के लिए लाइन में लग गए हैं। 11वीं क्लास में पढऩे वाले पीयूष यादव ने बताया कि हमारे घर के परिजनों ने कहा था कि खाद लेने के लिए जाना है आज स्कूल मत जाओ इसीलिए हम सुबह से खाद के लिए आए हैं।

बुजुर्गो ने सुनाई अपनी व्यथा


70 साल के नाथूराम ने बताया कि सुबह से भूखे प्यासे लाइन में लगे हैं हमारे लडक़े और हम 5 दिन से खाद के लिए परेशान है सभी जगह चक्कर लगा लिए है कहीं भी खाद नहीं मिल रहा है। वहीं 60 साल की महिला प्रेमबाई ने बताया कि वह 2 दिन से खाद के लिए चक्कर लगा रही है लेकिन खाद नहीं मिल पा रहा है वहीं बाजारों में ब्लैक में खाद बेचा जा रहा है।

अधिकारी बोले- एक दो दिन में समाधान


कृषि अधिकारी कृष्ण कुमार वैद्य ने बताया कि जिले में डीएपी खाद खत्म हो गया है। अब तक बाहर ने नई रैक नहीं आई है। एक दो दिन में रैक आने वाली है। अभी यूरिया उपलब्ध है, जिसका वितरण किया जा रहा है।

Hindi News / Chhatarpur / स्कूल छोडकऱ बच्चे लग रहे खाद की लाइन में, बुजुर्ग भी परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो