मई में मार्च का अहसास हो रहा हैं। बारिश कभी भी हो जा रही हैं तो मौसम में कब ठंडक आ जाए निश्चित नहीं हैं। गर्मी के साथ-साथ सर्दी का भी अहसास लोग कर रहे हैं। ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ रहा हैं। आलम यह है कि कई घरों में अब तक कूलर भी चालू नहीं हो पाए हैं। ऐसे मौसम के बीच कैसे हमें अपने और परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल रखना हैं। इसके लिए पत्रिका ने एक्सपर्ट डॉक्टर्स से भी चर्चा की हैं।
सर्दी-जुकाम के मरीज बढ़े, मेडिकल से खरीद रहे दवाइयां
मौसम के लगातार बदलते मिजाज का असर आम आवाम पर सबसे ज्यादा पड़ रहा हैं। बिगड़ रहे दैनिक खान-पान और सर्द-गर्म मौसम की वजह से इन दिनों सर्दी-खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या सबसे अधिक बढ़ गई हैं। जिला अस्पताल में इन दिनों रोजाना 150से 200 मरीज वायरल इंफेक्शन, सर्दी-जुकाम के पहुंच रहे हैं। जिनके लिए अलग से ओपीडी की व्यवस्था की गई हैं। इन सबके अलावा लोगा मेडिकल से ही सर्दी- जुकाम, खांसी की दवाइंया अपने से ले जाकर उपचार कर रहे हैं। जबकि अस्पताल जाने के डर से घरेलू उपचार भी लोग करने में जुटे हैं।