scriptदेशज समारोह में बघेलखंड, बुंदेलखंड के लोकगीत ने बांधा समां | Patrika News
छतरपुर

देशज समारोह में बघेलखंड, बुंदेलखंड के लोकगीत ने बांधा समां

छतरपुर. मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा स्थापित आदिवर्त जनजातीय लोककला राज्य संग्रहालय खजुराहो में देशज समारोह के तहत बघेलखंड और बुंदेलखंड के लोकगीतों तथा भगोरिया जनजातीय नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई।

छतरपुरJan 06, 2025 / 10:36 pm

Suryakant Pauranik

प्रस्तुति देते हुए कलाकार

प्रस्तुति देते हुए कलाकार

भगोरिया जनजातीय नृत्य की दी गई शानदार प्रस्तुति

छतरपुर. मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा स्थापित आदिवर्त जनजातीय लोककला राज्य संग्रहालय खजुराहो में देशज समारोह के तहत बघेलखंड और बुंदेलखंड के लोकगीतों तथा भगोरिया जनजातीय नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और कलाकारों के स्वागत से की गई। कार्यक्रम के पहले भाग में सुश्री सुषमा शुक्ला एवं उनके साथियों ने बघेली गायन की प्रस्तुति दी। सुश्री सुषमा शुक्ला आकाशवाणी रीवा की उच्च श्रेणी की कलाकार हैं, उन्होंने बघेली लोकगीतों की विशेष प्रस्तुति दी। वे 1992 से आकाशवाणी में बघेली लोकगीतों का गायन कर रही हैं और विभिन्न शासकीय मंचों पर अपने गीतों की प्रस्तुतियां देती रही हैं।
कार्यक्रम के अगले हिस्से में मुकेश दरबार एवं उनके साथियों ने भगोरिया नृत्य प्रस्तुत किया। यह नृत्य मध्यप्रदेश के झाबुआ और अलीराजपुर जिले के भील जनजाति द्वारा फागुन के महीने में होली के अवसर पर भगोरिया हाट में किया जाता है। भगोरिया नृत्य में रंग-बिरंगी वेशभूषा में सजी-धजी युवतियां तीर-कमान लेकर नृत्य करती हैं, और इसमें समूहन पाली, चक्रीपाली तथा पिरामिड नृत्य मुद्राएं प्रमुख आकर्षण होती हैं। यह नृत्य सामाजिक मिलन का प्रतीक है, जहां युवक-युवतियां एक-दूसरे से संपर्क करते हैं और जीवन साथी चुनने की प्रक्रिया प्रारंभ करते हैं।
समारोह के तीसरे और अंतिम भाग में देवी सिंह एवं उनके साथियों ने बुंदेली लोकगीत की प्रस्तुति दी। देवी सिंह, जिनका जन्म सागर में हुआ, एक प्रसिद्ध लोकगीत गायक हैं। उन्होंने मशहूर संगीतकार सुश्री अनुराधा पोडवाल के साथ भी संगतकार के रूप में काम किया है और आकाशवाणी तथा दूरदर्शन पर भी कई लोक गीत प्रस्तुत किए हैं। उन्हें आल इंडिया यूथ फेस्टिवल द्वारा 1979 में पारम्परिक लोकगीतों के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित दर्शकों ने इन तीनों प्रस्तुतियों की सराहना की और संस्कृति के इस अद्भुत संगम का आनंद लिया। आगामी कार्यक्रम 11 जनवरी 2025 को मुन्ना कुशवाहा, विक्रम सिंह बुंदेला, रमेश कुमार सोनी, गोकुल पटेल और सुश्री खुशी तिवारी सहित कई कलाकार बुंदेली लोकगीतों की प्रस्तुति देंगे।

Hindi News / Chhatarpur / देशज समारोह में बघेलखंड, बुंदेलखंड के लोकगीत ने बांधा समां

ट्रेंडिंग वीडियो