छतरपुर में दो परिवारों में आपसी झगड़े के चलते जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जो जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल होने लगा है। बताया जा रहा है कि, इस मारपीट के दौरान एक 85 वर्षीय वृद्ध महिला घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए छतरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, महिला का इलाज शुरु कर दिया गया है। वहीं, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस तहकीकात में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- बैंक अफसर ने महिला को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता बोली- नौकरी का झांसा देकर लूटी आबरू
महिलाओं ने पुरुषों पर तो पुरुषों ने महिलाओं पर बरसाई लाठी
बताया जा रहा है कि, दो परिवारों के बीच हुई मारपीट का ये मामला छतरपुर जिले के बिजावर थाना इलाके का है। यहां दो परिवारों के बीचकिसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान महिलाओं और पुरुषों के बीच मारपीट शुरू हो गई। वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, किस तरह से ये दोनों पक्ष एक – दूसरे पर जमकर लाठी – डंडे और पत्थरों से हमला कर रहे हैं। फिलहाल, बिजावर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।