scriptभाजपा नेता समेत 35 लोगों को कुत्ते ने काटा, जिला अस्पताल में नहीं मिली वैक्सीन | bjp leader and 35 people bitten by dog in chhatarpur | Patrika News
छतरपुर

भाजपा नेता समेत 35 लोगों को कुत्ते ने काटा, जिला अस्पताल में नहीं मिली वैक्सीन

Chhatarpur Dog Bite : मध्यप्रदेश के छतरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रविवार को एक आवारा कुत्ते ने भाजपा नेता समेत 35 लोगों को काटा।

छतरपुरJan 20, 2025 / 10:10 am

Avantika Pandey

bjp leader and 35 people bitten by dog

bjp leader and 35 people bitten by dog

Chhatarpur Dog Bite : मध्यप्रदेश के छतरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रविवार को एक आवारा कुत्ते ने भाजपा नेता समेत 35 लोगों को काटा। घायलों में बच्चे, बुजुर्ग, युवा सभी शामिल हैं। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात तो ये हुई कि जिला अस्पताल पहुंचने पर घायलों को रैबीज की वैक्सीन नहीं मिली। पीड़ितों को मजबूरी में बाहर से वैक्सीन खरीद कर लगवानी पड़ी, जिसके चलते लोग काफी नाराज हुए। वहीं नगर निगम की टीम उस कुत्ते को पकड़ने में लगी है।
ये भी पढें – लाडली बहना योजना से कट गए 3 हजार से ज्यादा बहनों के नाम, ये है वजह

कुछ घंटों में इतनों का शिकार

बता दें कि छतरपुर (Chhatarpur Dog Bite)में रविवार दोपहर करीब 2 बजे से रात 8 बजे के बीच आवारा कुत्ते ने लगभग 35 लोगों को अपना शिकार बनाया। इनमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक दुबे भी शामिल है। दरअसल रविवार शाम पार्टी कार्यालय में बैठक खत्म होते ही जब अशोक दुबे बाहर निकले तो एक सफेद रंग के कुत्ते ने उन्हें काट लिया। वहां मौजूद जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम और अन्य कार्यकर्ता उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया।
ये भी पढें – प्रेम विवाह के 15 साल बाद महिला ने किया सुसाइड, बेटी ने पुलिस के सामने खोला राज

जिला अस्पताल में नहीं मिली वैक्सीन

बता दें कि, जिला अस्पताल में दर्जनों लोग रैबीज का इंजेक्शन लगाने पहुंचे लेकिन वहां एक भी वैक्सीन नहीं मिली। जिसके बाद सभी पीड़ितों(Chhatarpur Dog Bite) को मजबूरी में बाहर से वैक्सीन खरीद कर लगवानी पड़ी। वहीं सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार के बताया कि, सभी को वैक्सीन लगवाई जा रही है। वैक्सीन सेंटर खुलवा कर वैक्सीन उपलब्ध कराइ गई है।
ये भी पढें – सीएम और केंद्रीय मंत्री ने किया देश के पहले फिट इंडिया क्लब का लोकार्पण

डॉक्टरों ने कही ये बात

जिला अस्पताल(Chhatarpur Dog Bite) के डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि, ‘रविवार को दोपहर 2 बजे से मेरी ड्यूटी लगाई गई थी। रात 8 बजे तक जिला उपाध्यक्ष सहित 35 लोग कुत्ते के काटने का इलाज करने आ चुके है। कुछ लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। वहीँ कई लोग अभी भी एडमिट है।’

Hindi News / Chhatarpur / भाजपा नेता समेत 35 लोगों को कुत्ते ने काटा, जिला अस्पताल में नहीं मिली वैक्सीन

ट्रेंडिंग वीडियो