उल्लेखनीय है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर एवं कथाव्यास पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 1 जून से 15 जून तक इंग्लैण्ड के प्रवास पर हैं। इस दौरान वे लंदन और लेस्टर शहर में श्रीहनुमत कथा एवं श्रीमद् भागवत कथा कर चुके हैं। 14 जून को उनका ब्रिटेन की संसद में सम्मान कार्यक्रम है. इसके बाद 15 जून को वे भारत लौटेंगे।
उल्लेखनीय है कि बागेश्वर पीठाधीश्वर को ये सम्मान ग्राम गढ़ा में किए गए कन्या विवाह, नि:शुल्क भण्डारे के साथ उनकी धार्मिक शिक्षाओं के लिए दिए जा रहे हैं। ब्रिटेन के सिद्ध आश्रम शक्ति सेंटर के द्वारा आयोजित धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित होने गए बागेश्वर पीठाधीश्वर वर्तमान में देश के उन संतों में शुमार हैं जिन्हें सबसे ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ब्रिटेन की पार्लियामेंट में सम्मानित किए जाने के संबंध में बागेश्वर धाम के अधिकृत सोशल मीडिया पेज पर भी जानकारी दी गई है। ब्रिटेन पार्लियामेंट में इसको लेकर एक कार्यक्रम भी होगा। लंदन में सनातन की अलख जगाने के साथ इनके दिव्य दरबार की चर्चा हो रही है। इन दिनों धीरेंद्र कृष्ण महाराज लंदन के अलग-अलग शहरों में हनुमान कथा एवं श्रीमद् भागवत कथा कर रहे हैं।
गढ़ा एक छोटा सा गांव है जोकि पर्यटन नगरी खजुराहो से महज 20 किलोमीटर दूर है. इसी गांव में स्थित बागेश्वर धाम के पंडित शास्त्री पीठाधीश्वर हैं। इन दिनों वे अपने दरबार के साथ ही जन सेवा के लिए भी जाने जा रहे हैं।