खाद्य सुरक्षा अधिकारी की लापरवाही पर कलेक्टर ने सीएमएचओ से जानकारी की तलब
मिलावटखोरों से मिलीभगत करने के मामले में निलंबित एफएसओ अमित वर्मा के खिलाफ दबाए गए मामलों का खुलासा होने के बाद कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौबे की लापरवाही को लेकर सीएमएचओ से जानकारी मांगी है। इस घटना ने खाद्य सुरक्षा प्रणाली की लापरवाही और दबाव में कार्रवाई न करने की प्रणाली को बेनकाब किया है।
मिलावटखोरों पर नहीं हो रही कार्रवाई
गौरतलब है कि एफएसओ अमित वर्मा को संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र रावत के आदेश पर निलंबित किया गया था, और उन्हें निर्देश दिए गए थे कि वे मिलावटखोरों के खिलाफ दायर किए गए मामलों को न्यायालय में पेश करें। हालांकि, 8 महीने से अधिक समय बीतने के बावजूद इंचार्ज ऑफिसर ने इन मामलों को न्यायालय में दायर नहीं किया, जिससे मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही की दिशा में एक बड़ी अड़चन उत्पन्न हो गई है।
कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन
कानूनी दृष्टि से खाद्य पदार्थों की लैब से अमानक रिपोर्ट आने के एक साल के भीतर जिला स्तर पर अभियोजन स्वीकृति के आधार पर मामले कोर्ट में दायर किए जा सकते हैं। यदि यह समय सीमा पार हो जाती है, तो दो साल के अंदर संभागायुक्त की अनुमति से मामले दायर किए जा सकते हैं। इस दो साल की अवधि के बाद फूड सेफ्टी कमिश्नर भोपाल की अनुमति से मामले दायर किए जा सकते हैं। लेकिन छतरपुर जिले में वर्तमान एफएसओ ने 35 मामलों को दबाए रखा है, जिनमें लैब की रिपोर्ट में खाद्य पदार्थों के 35 नमूने फेल पाए गए थे।
खाद्य सुरक्षा अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा
एफएसओ वेद प्रकाश चौबे के द्वारा 35 मामलों को दबाए जाने और व्यापारियों को वन मंथ नोटिस देकर समय पर कार्रवाई न करने के कारण जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम निष्प्रभावी हो गया है। स्वच्छंद कार्यप्रणाली के कारण इस पूरे मामले में प्रशासनिक लापरवाही को लेकर सवाल उठ रहे हैं।