scriptआपके अनुरोध पर… वॉट्सऐप पर भी इंस्टा की तरह स्टेटस के साथ संगीत जोड़ सकेंगे यूजर्स | Patrika News
नई दिल्ली

आपके अनुरोध पर… वॉट्सऐप पर भी इंस्टा की तरह स्टेटस के साथ संगीत जोड़ सकेंगे यूजर्स

नया फीचर : फिलहाल एंड्रॉइड और आइफोन पर बीटा वर्जन में उपलब्ध

नई दिल्लीJan 22, 2025 / 01:09 am

ANUJ SHARMA

कैलिफोर्निया. इंस्टाग्राम की तरह अब लोग इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर भी स्टेटस के साथ म्यूजिक जोड़ सकेंगे। फिलहाल यह फीचर परीक्षण के तौर पर चुनिंदा वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एंड्रॉइड और आइफोन पर बीटा वर्जन में उपलब्ध है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने नए बीटा वर्जन में स्टेटस एडिटर इंटरफेस में म्यूजिक ऑप्शन जोड़ा है। इससे यूजर्स म्यूजिक लाइब्रेरी एक्सेस कर सकते हैं, जो इंस्टाग्राम पर पहले से उपलब्ध है। लाइब्रेरी के जरिए यूजर्स किसी गाने, आर्टिस्ट या ट्रेंडिंग ट्रैक्स को सर्च कर सकते हैं और उन्हें अपने स्टेटस अपडेट में जोड़ सकते हैं। फोटो-बेस्ड स्टेटस में म्यूजिक क्लिप्स अधिकतम 15 सेकंड तक, जबकि वीडियो स्टेटस में म्यूजिक की टाइमिंग वीडियो की टाइमिंग के बराबर हो सकती है।
कलाकार की प्रोफाइल तक भी मिलेगी पहुंच

स्टेटस देखने वाले गाने के लेबल पर टैप कर सकेंगे। ऐसा करने पर एक पॉप-अप ओवरले खुलेगा, जिसमें कलाकार का नाम और एल्बम आर्ट दिखाई देगा। ओवरले में तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर टैप कर उस कलाकार की इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी देखी जा सकेगी, जिसका गाना स्टेटस में इस्तेमाल किया गया है।
सभी के लिए जल्द

जिनके पास गूगल प्ले स्टोर पर वॉट्सऐप बीटा का लेटेस्ट वर्जन या आइफोन पर टेस्टफ्लाइट ऐप है, फिलहाल वे इस फीचर का लाभ उठा सकेंगे। मेटा के मुताबिक फीचर को दोनों प्लेटफॉम्र्स पर स्टेबल अपडेट के साथ जल्द सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

Hindi News / New Delhi / आपके अनुरोध पर… वॉट्सऐप पर भी इंस्टा की तरह स्टेटस के साथ संगीत जोड़ सकेंगे यूजर्स

ट्रेंडिंग वीडियो