7 मीटर तक खोले गेट
लहचूरा डैम में धसान नदी का पानी आने से फुल लेवल तक पानी भर गया है। जिस कारण सिंचाई विभाग महोबा के अधिकारियों ने डैम के 17 में 12 फाटक 7 मीटर तक खोलकर डेढ़ लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज कर रहे हैं। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता विनोद खरे ने बताया अभी डैम में जलस्तर खतरे के निशान से 8 फीट है, जिससे डरने की कोई बात नहीं।बांध में पानी की मात्रा बढऩे की निगरानी करते हुए पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- बारिश का तांडव : नर्मदा नदी में बाढ़ के चलते टापू में फंसे 3 लोग, SDRF ने किया रेस्क्यू
चपरन पहुंच मार्ग बंद
धसान नदी में पानी छोड़े जाने से चपरन गांव पहुंच मार्ग स्थित खजबा पुल पर रविवार रात पानी आ गया। जिससे गांव का संपर्क कट गया है। ग्रामीण केवल रेलवे लाइन के पुल से हरपालपुर आ पा रहे हैं। नदी किनारे के गांव में अलर्ट जारी कर लोगों को नदी के आस-पास न जाने की सलाह दी गई है। वहीं धसान नदी का पानी चपरन गांव में घुसने से ग्रामीणों में दहशत है। धसान नदी में जलस्तर बढ़ते देख चपरन, मडोरी गांवो में प्रशासन ने पहले से अलर्ट जारी किया है, यदि धसान नदी का जलस्तर बढ़ता हैं तो लोग पुराने चपरन गांव को छोड़ कर नए चपरन गांव में शरण ले।