scriptSLOWDOWN: महीने के पहले दिन सुंदरम क्लेटॉन ने एक दिन के लिए उत्पादन रोका | TVS- Sundaram-Clayton Limited SCL: business slowdown, production, | Patrika News
चेन्नई

SLOWDOWN: महीने के पहले दिन सुंदरम क्लेटॉन ने एक दिन के लिए उत्पादन रोका

कंपनी TVS- Sundaram-Clayton Limited SCL की चेन्नई में पाडी Padi और महिंद्रा वल्र्ड सिटी Mahindra World City के ओरगडम Oragadam near Chennai और होसूर Hosur के औद्योगिक हब में प्लांट हैं। TVS- Sundaram-Clayton Limited SCL: business slowdown, production, manufacturing plant
 

चेन्नईOct 01, 2019 / 03:39 pm

PURUSHOTTAM REDDY

TVS- Sundaram-Clayton Limited SCL: business slowdown, production,

TVS- Sundaram-Clayton Limited SCL: business slowdown, production,

चेन्नई.

टीवीएस समूह के लिए कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनी सुंदरम-क्लेटॉन लिमिटेड ने मंगलवार को वाहन क्षेत्र में सुस्ती को देखते हुए कारखाने का परिचालन एक अक्टूबर को बंद रखा है। इससे पहले देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने चार दिन के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बंद करने की जानकारी शुक्रवार को दी।

 

चेन्नई में है विनिर्माण इकाई
कंपनी की चेन्नई में पाडी और महिंद्रा वल्र्ड सिटी के ओरगडम और होसूर के औद्योगिक हब में प्लांट हैं। अगस्त महीने बॉश लिमिटेड, टाटा मोटर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा जैसी कंपनियां भी मांग और उत्पादन में सामंजस्य बिठाने के लिए उत्पादन कुछ दिनों के लिए बंद करने की घोषणा की थी।

 

वाहनों की मांग में नरमी
विदित हो कि सुंदरम-क्लेटॉन लिमिटेड (एससीएल) भारत की प्रमुख निर्माता कंपनी है जो एल्यूमीनियम के आपूर्तिकर्ता घरेलू और वैश्विक ऑटोमोटिव के लिए उत्पाद बनाते हैं। इन दिनों ऑटो सेक्टर के कारोबार में सुस्ती छाई हुई है।

बताया जा रहा है कि सालाना अभ्यास तथा मौजूदा मांग के हिसाब से विनिर्माण का समायोजन करने के लिये ऐसा किया गया है। उल्लेखनीय है कि वाहनों की मांग में नरमी के कारण विभिन्न वाहन निर्माता कंपनियां उत्पादन कम कर रही हैं।

Hindi News / Chennai / SLOWDOWN: महीने के पहले दिन सुंदरम क्लेटॉन ने एक दिन के लिए उत्पादन रोका

ट्रेंडिंग वीडियो