उन्होंने कहा जीवन को प्रसन्नता पूर्वक जीने के लिए उदारता के गुण को अपनाना बेहद जरूरी है। इंसान को कुदरत से जो शक्ति का वरदान मिला है उसकी सार्थकता सृजन और निर्माण करने में ही निहित है। इसलिए इंसान को अपने द्वारा रचनात्मक कार्यों के माध्यम से इस दुनिया में मधुर स्मृतियों को छोड़कर कुछ पदचिन्ह बनाकर जीवन के गुणात्मक विकास की राह पर अग्रसर होना चाहिए।
संघ के अध्यक्ष शांतिलाल चोरडिया ने बताया कि रविवार को कपिल मुनि का प्रवचन सवेरे 9.15 बजे से मैलापुर जैन स्थानक में ही होगा। संघ मंत्री विमलचंद खाबिया ने धर्म सभा का संचालन किया।