छात्र व खिलाड़ी कर सकेंगे अब उपनगरीय ट्रेन में सफर
छात्र व खिलाड़ी कर सकेंगे अब उपनगरीय ट्रेन में सफर -महिला यात्रियों को भी छूट
चेन्नई. खाद्य सामग्री बेचने वाली महिलाएं अब उपनगरीय रेल में यात्रा कर सकेंगी। इसके साथ ही छात्रों को भी य़ात्रा की छूट दी गई है। खिलाड़ी भी उपनगरीय ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। दक्षिण रेलवे ने आवश्यक सेवाओं में कई यात्रियों को रेल में यात्रा में छूट दी है।
इस श्रेणी के तहत यात्री दिन में किसी सयम यात्रा करने के लिए पात्र होंगे। परीक्षा देने जा रहे या इन्टरव्यू के लिए जाने वाले अभ्यर्थी भी हाल टिकट व अन्य कागजात दिखाकर यात्रा कर सकेंगे।
40 फीसदी सेवाएं
दक्षिण रेलवे ने एक दिन पहले ही सोमवार से शनिवार तक आवश्यक सेवाओं वाले कर्मचारियों को उपनगरीय रेल में यात्रा की अनुमति दी थी। महिलाएं रविवार को पूरे दिन किसी समय यात्रा कर सकेगी लेकिन सोमवार से शनिवार तक वे निश्चित समयावधि में ही यात्रा के लिए पात्र होंगी। सितम्बर एवं अक्टूबर महीने में रेलवे ने केवल आवश्यक सेवाओं वालों को ही यात्रा की अनुमति जारी की थी। कोविड-19 से पूर्व चल रही रेल की तुलना में मौजूदा समय में उपनगरीय मार्ग पर 40 फीसदी सेवाएं ही दी जा रही है।
गाइडलाइन की पालना को कहा
रेल अधिकारियों ने यात्रियों से यात्रा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा है। फेस मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंस का पालना करने को कहा है। तमिलनाडु में 12 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं।
Hindi News / Chennai / छात्र व खिलाड़ी कर सकेंगे अब उपनगरीय ट्रेन में सफर