scriptकोयम्बेडु सब्जी मार्केट के दो सब्जी व्यापारी कोरोना पॉजिटिव, मार्केट हो सकता है शिफ्ट | Splitting Koyembedu market into three after 2 people tested Positive | Patrika News
चेन्नई

कोयम्बेडु सब्जी मार्केट के दो सब्जी व्यापारी कोरोना पॉजिटिव, मार्केट हो सकता है शिफ्ट

Koyambedu market to be closed if more test positive for COVID-19: नगर निगम द्वारा कोयम्बेडु सब्जी मार्केट सभी व्यापारियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। 

चेन्नईApr 27, 2020 / 03:14 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Splitting Koyembedu market into three after 2 people tested Positive

Splitting Koyembedu market into three after 2 people tested Positive

चेन्नई.

कोयम्बेडु सब्जी मार्केट के चार और चार से अधिक सब्जी व्यापारी अगर कोरोना संक्रमित पाए जाते है तो मार्केट को बंद करना पड़ सकता है। चेन्नई पुलिस आयुक्त एक विश्वनाथन ने सोमवार को यह बात कहीं। दरअसल, हाल ही दो खुदरा सब्जी व्यापारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जो कोयम्बेडु सब्जी मार्केट के सप्लायर से सब्जी खरीदते है, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है।

व्यापारियों के साथ बैठक
कृषि सचिव गगनदीप सिंह, नगर निगम आयुक्त जी प्रकाश, पुलिस आयुक्त एके विश्वनाथन सहित अन्य अधिकारियों ने सोमवार को विक्रेताओं के साथ बैठक की। राजधानी में रोजाना हजारों क्विंटल सब्जी सप्लाई होती है। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन मुश्किल हो सकती है। जिन फुटकर व्यापारियों ने शनिवार को सब्जी ले ली है, जब तक उनके पास माल उपलब्ध है तब तक वे सब्जी बेच सकेंगे।

वैकल्पिक व्यवस्था की कोशिश
कृषि सचिव गगनदीप सिंह के अनुसार कोयम्बेडु सब्जी मार्केट को दूसरे जगह शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है। चर्चा कर वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की कोशिश की जाएगी। माधवरम और केलमबाक्कम में शिफ्ट किया जा सकता है। यदि किसान सीधे व्यापारियों को माल सप्लाई कर दें तो इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा।

सभी विक्रेताओं की हो रही जांच
दो सब्जी विक्रेताओं के कोरोना संक्रमित होने के बाद नगर निगम द्वारा कोयम्बेडु सब्जी मार्केट सभी व्यापारियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके अलावा इन व्यापारियों के संपर्क में आने वाले अन्य व्यक्तियों की भी जानकारी जुटा कर उनके भी सैंपल लिए जाएंगे।

Hindi News / Chennai / कोयम्बेडु सब्जी मार्केट के दो सब्जी व्यापारी कोरोना पॉजिटिव, मार्केट हो सकता है शिफ्ट

ट्रेंडिंग वीडियो