हैंडलूम की इस शॉल को बनाने में कारीगरों को पांच दिन लगे हैं। यह तमिलनाडु की सिल्क कपड़ों के बाजार में बेहद लोकप्रिय है। इस शॉल को इस तरह तैयार किया गया है कि इस पर राष्ट्रपति की तस्वीर जीवंत हो उठी है।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने शी जिनपिंग को कुछ अन्य तोहफे भी भेंट किए। इसमें नचियारकोइल दीप, तंजावुर पेंटिंग-डांसिंग सरस्वती शामिल हैं। इन तोहफों के जरिए पीएम मोदी ने जिनपिंग का भारत की कला और संस्कृति से परिचय कराया।
राष्ट्रपति शी जिनपिंग को खास भेंटताज फिशरमैन होटल में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैंडलूम और कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी में शामिल हुए। इस प्रदर्शनी में पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को भारत की कलाकृतियों के बारे में बताया। इसके अलावा पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को सिल्क के कपड़े पर बनी उनकी एक तस्वीर भेंट की।