चेन्नई के एक मुस्लिम दंपती सुबीना बानो और अब्दुल गनी ने मिसाल पेश करते हुए तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams -TTD) को 1.02 करोड़ रुपए दान दिए। दान की गई चीजों में हाल ही में बने श्री पद्मावती विश्रामगृह के लिए 87 लाख रुपए का फर्नीचर, बर्तन और एसवी अन्नप्रसादम ट्रस्ट (SV Annaprasadam trust) के लिए 15 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट (Demand Draft) शामिल है। चेन्नई के दंपती ने मंदिर परिसर में रंगनायकुला मंडपम में टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी धर्म रेड्डी से मुलाकात की और चेक सौंपा।
यह पहली बार नहीं है जब एक व्यवसायी अब्दुल गनी ने बालाजी मंदिर के नाम से मशहूर इस मंदिर को दान दिया है। 2020 में, उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान मंदिर परिसर में कीटाणुनाशक स्प्रे करने के लिए एक बहुआयामी ट्रैक्टर-माउंटेड स्प्रेयर दान किया था। उन्होंने इससे पहले सब्जियों के परिवहन के लिए मंदिर को 35 लाख रुपए का रेफ्रिजरेटर ट्रक दान में दिया था।