लिनोवो को तमिलनाडु सरकार से मिला 2300 करोड़ का ऑर्डर
नामी हार्डवेयर कंपनी लिनोवो को राज्य सरकार ने 2300 करोड़ रुपए का ऑर्डर दिया है।
चेन्नई. नामी हार्डवेयर कंपनी लिनोवो को राज्य सरकार ने 2300 करोड़ रुपए का ऑर्डर दिया है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी 15 लाख लैपटॉप की आपूर्ति करेगी। राज्य सरकार ने ये लैपटॉप स्कूली विद्यार्थियों को मुफ्त प्रदान करने के लिए खरीदे हैं।
इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर खरीदने वाली राज्य सरकार की नोडल एजेंसी एल्कॉट ने पिछले दिनों इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए थे। लिनोवो ने कई और बड़ी कंपनियों जिनमें एचपी भी शामिल है को पीछे छोडक़र ये ऑर्डर हासिल किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी प्रति यूनिट दस हजार और टैक्स की कीमत पर मुहैया करवाएगी। यह मूल्य पिछले साल से भी कम है। इसके विषय में अधिक ब्यौरा मुख्यमंत्री ही दे सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि 2011 में सत्तासीन होने के बाद एआईएडीएमके सरकारी और सहायता प्राप्त उच्च माध्यमिक स्कूली और महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप वितरित करती आ रही है। पिछले सात साल में राज्य सरकार ने करीब 38 लाख लैपटॉप बांटे हैं। इस योजना में हर साल औसतन 5.5 लाख लैपटॉप की खरीद होती है। पिछले साल 42,000 लैपटॉप ही बांटे जा सके थे। इस बैकलॉग को पूरा करने के लिए इस साल 15.66 लाख लैपटॉप की पूर्ति का ऑर्डर लिनोवो को दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि आपूर्ति जल्द ही शुरू की जाएगी।
—————-
Hindi News / Chennai / लिनोवो को तमिलनाडु सरकार से मिला 2300 करोड़ का ऑर्डर