scriptजानें जीवन के मर्म को आज से टी-नगर में | 'Learn from the heart of life' today in T nagar | Patrika News
चेन्नई

जानें जीवन के मर्म को आज से टी-नगर में

कपिलमुनि के जानें जीवन के मर्म को विषय पर आधारित प्रवचन शृंखला का आयोजन एस. एस. जैन संघ माम्बलम के तत्वावधान में गुरुवार से किया जाएगा।

चेन्नईJan 31, 2019 / 02:04 pm

Ritesh Ranjan

Life,learn,heart,today,

जानें जीवन के मर्म को आज से टी-नगर में

चेन्नई. यहां माम्बलम जैन स्थानक में विराजित कपिलमुनि के जानें जीवन के मर्म को विषय पर आधारित प्रवचन शृंखला का आयोजन एस. एस. जैन संघ माम्बलम के तत्वावधान में गुरुवार से किया जाएगा। संघ के उपाध्यक्ष डॉ उत्तमचंद गोठी ने बताया कि बर्किट रोड स्थित जैन स्थानक में मुनि के प्रवास के दौरान गुरुवार से सुबह 9.15 बजे से 10.30 बजे तक प्रवचन, दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक ज्ञान चर्चा व रात्रि 8.30 बजे से 9.30 बजे तक युवा प्रकोष्ठ के लिए जिज्ञासा समाधान विषय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
——————————————————
अशुद्ध मन को करें शुद्ध
चिदम्बरम. सिरकाली जैन स्थानक में विराजित उपप्रवर्तक गौतममुनि ने कहा कि जीवन में अशुद्धि होने से मन इधर उधर भटकता है, जिसे एकाग्रता से शुद्ध कर शांत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों की मदद करते समय सुस्ती नहीं आनी चाहिए, बल्कि पूरी ताकत से जितना हो सके जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। हर कार्य सवाधानी पूर्वक करना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब तक क्षमता है दूसरों की मदद करने से पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने कहा कई ऐसे लोग हैं जो मदद करने में सक्षम हैं लेकिन काम में व्यस्त होने की वजह से मदद के लिए आगे नहीं आते। लेकिन प्रयास करना चाहिए कि कुछ समय निकाल कर भलाई के कार्य करें।

Hindi News / Chennai / जानें जीवन के मर्म को आज से टी-नगर में

ट्रेंडिंग वीडियो