scriptगुम्मडीपुण्डी में जैन भवन का का उद्घाटन | Jain Bhawan inaugurated in gummidipoondi | Patrika News
चेन्नई

गुम्मडीपुण्डी में जैन भवन का का उद्घाटन

आचार्य विजय नित्यानंदसूरीश्वर आदि ठाणा और साध्वी पूर्णप्रज्ञाश्री आदि ठाणा का गुम्मडीपुण्डी में मंगल प्रवेश

चेन्नईJul 07, 2022 / 07:09 pm

MAGAN DARMOLA

गुम्मडीपुण्डी में जैन भवन का का उद्घाटन

आचार्य विजय नित्यानंदसूरीश्वर का गुम्मडीपुण्डी में मंगल प्रवेश

चेन्नई. आचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंदसूरीश्वर, मुनि मोक्षानन्दविजय आदि ठाणा व साध्वी पूर्णप्रज्ञाश्री आदि ठाणा का गुम्मडीपुण्डी में मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर संत और साध्वीवृन्द का भव्य वरघोड़ा कामराज कल्याण मण्डपम् से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए नवनिर्मित जैन भवन पहुंचा। यहां गुरुभगवंतों की पावन निश्रा में श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में नवनिर्मित जैन भवन का चतुर्विध श्री संघ की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुवा।

समारोह अध्यक्ष दीपचन्दजी (पप्पुसा) लुणिया, मुख्य अतिथि विधायक टी.जे.एस. गोविन्दराजन, गुम्मडीपूंडी विशिष्ठ अतिथि पन्नालालजी सिंघवी, एमएस जैन, रिखबचन्द बोहरा, विमलचन्द सांखला, गौतमचन्द पोकरणा, महावीरचंद पगारिया, धरमीचंद कोठारी, मंगलचंद तातेड़, निर्मल भूरट, गौतम रुणवाल, शरदकुमार मेहता, सुरेशचंद ओसवाल, महावीर कटारिया आदि मौजूद रहे।

गुम्मडीपुण्डी में जैन भवन का का उद्घाटन

धर्मसभा एवं स्वामिवात्सल्य का आयोजन कल्याण मण्डपम् रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुदेव के मंगलाचरण से हुई। संघ के मंत्री महावीरचंद सांखला ने कहा कि जैन भवन के उद्घाटन के साथ ही हमारे संघ का वर्षों पुराना सपना साकार हो गया है। छोटे से गांव में जैन भवन नहीं होने साधु-साध्वी भगवंतों को ठहराने की समस्या हमें महसूस होती रही। छोटे ग्राम से संघ द्वारा जमीन खरीदकर उसका निर्माण कार्य शुरु किया गया। दानताओं के सहयोग से यह कार्य हमारा संघ सम्पन्न कर सका। गुरुभगवंतों की नवनिर्मित भवन का भव्य उद्घाटन होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
इस अवसर पर मुनि मोक्षानन्द विजय ने अपने प्रवचन में कहा कि दक्षिण भारत में गच्छाधिपति जैनाचार्य का आगमन – संघ-समाज के लिए नई प्रेरणा लेकर हुआ है। जैन जगत के समस्त सम्प्रदायों को एकता की दिशा में कार्य करना नितांत आवश्यक है।

Hindi News / Chennai / गुम्मडीपुण्डी में जैन भवन का का उद्घाटन

ट्रेंडिंग वीडियो