इस पोर्टल पर विभिन्न कैंसर को एनिमेटेड फारमेट में दिखाया गया है। इस मौके पर कैंसर एक्सपो 2022 की भी शुरुआत की गई। अगले तीन सालों के लिए विश्व कैंसर दिवस का विषय क्लोज द केयर गैप है।
कैंसर सर्वाइवर के लिए प्रतियोगिता जेम हास्पिटल ने सभी कैंसर सर्वाइवर से लिखित या वीडियो स्टोरी आमंत्रित की है। इन सभी को जेम हास्पिटल के सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया जाएगा। एक सर्वश्रेष्ठ प्रेरक स्टोरी को 5,000 रुपए नकद दिए जाएंगे। इस मौके पर हास्पिटल के फाउंडर डा.सी.पलनीवेलू, सीईओ डा.एस.अशोकन तथा डाइरेक्टर डा.पी.सेंथिलनाथन ने भी विचार व्यक्त किए।
जेम हास्पिटल ने सभी कैंसर सर्वाइवर से लिखित या वीडियो स्टोरी आमंत्रित की है। इन सभी को जेम हास्पिटल के सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया जाएगा। एक सर्वश्रेष्ठ प्रेरक स्टोरी को 5,000 रुपए नकद दिए जाएंगे। इस मौके पर हास्पिटल के फाउंडर डा.सी.पलनीवेलू, सीईओ डा.एस.अशोकन तथा डाइरेक्टर डा.पी.सेंथिलनाथन ने भी विचार व्यक्त किए।