scriptचेन्नई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 964 नए मामले | corona update 964 new cases in chennai on 1 june | Patrika News
चेन्नई

चेन्नई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 964 नए मामले

-अब तक 5 लाख से अधिक सैम्पल की हुई जांच
-राज्य में सक्रिय मामले 10,000 से अधिक

चेन्नईJun 01, 2020 / 09:47 pm

Santosh Tiwari

corona update 964 new cases in chennai on 1 june

चेन्नई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 964 नए मामले,चेन्नई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 964 नए मामले,चेन्नई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 964 नए मामले,चेन्नई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 964 नए मामले,चेन्नई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 964 नए मामले,चेन्नई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 964 नए मामले,चेन्नई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 964 नए मामले,चेन्नई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 964 नए मामले,चेन्नई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 964 नए मामले,चेन्नई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 964 नए मामले,चेन्नई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 964 नए मामले,चेन्नई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 964 नए मामले,चेन्नई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 964 नए मामले,चेन्नई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 964 नए मामले,चेन्नई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 964 नए मामले,चेन्नई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 964 नए मामले,चेन्नई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 964 नए मामले,चेन्नई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 964 नए मामले

चेन्नई.

राज्य में लाकडाउन के पांचवें चरण का सोमवार को पहला दिन था। राज्य में आंशिक रूप से बस सेवाएं शुरू हुई। इसके अलावा चेन्नई में आटोरिक्शा एवं राज्य के प्रमुख स्टेशनों के बीच रेल सेवा की शुरुआत हुई। राज्य में लाकडाउन के प्रतिबंधों को लागू करने के लिए सरकार ने जिलों को आठ जोन में बांटा है। कोरोना संक्रमण से बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्रों में 30 जून तक लाकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इन सबके बीच राज्य में सोमवार को कोराना संक्रमण के 1162 नए मामले सामने आए। इसमें से 50 वे यात्री शामिल हैं जो अन्य राज्यों से विमान, सड़क या रेल मार्ग से आए हैं। इसके बाद अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 23,495 हो गई है। इसमें 8732 महिलाएं एवं 13 ट्रांसजेंडर हैं। कोराना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई। अब तक मरने वालों की संख्या 184 हो गई है।
राज्य में सक्रिय मामले-10,138

अब तक हुई सैम्पल की जांच-5,03,339

सैम्पल जो जांच की प्रक्रिया में हैं-636

अब तक व्यक्तियों की हुई जांच-4,80,246

एक दिन में हुए डिस्चार्ज मरीज-413

अब तक कुल डिस्चार्ज मरीज-13,170
आइसोलेशन वार्ड में संदिग्ध मरीज-7,097

चेन्नई में कुल संक्रमित-15770

चेन्नई में अब तक डिस्चार्ज-8181

चेन्नई में सक्रिय मामले-7450

Hindi News / Chennai / चेन्नई में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 964 नए मामले

ट्रेंडिंग वीडियो