scriptवाशरमेनपेट से विमको नगर स्टेशन तक मेट्रो की ट्रायल | CMRL trial run between Washermenpet and Wimco Nagar | Patrika News
चेन्नई

वाशरमेनपेट से विमको नगर स्टेशन तक मेट्रो की ट्रायल

वाशरमेनपेट से विमको नगर स्टेशन तक मेट्रो की ट्रायल – प्रथम चरण विस्तार का काम अगले साल जनवरी के अंत तक

चेन्नईDec 27, 2020 / 04:44 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

CMRL trial run between Washermenpet and Wimco Nagar

CMRL trial run between Washermenpet and Wimco Nagar

चेन्नई. चेन्नई मेट्रो को वाशरमेनपेट एवं विमको नगर स्टेशन के बीच ट्रायल के रूप में चलाया जाएगा। प्रथम चरण विस्तार का काम पूरा होने तक इसे ट्रायल रूप में चलाया जाएगा।
ट्रायल के दौरान 9.051 किमी डिजल लोकोमोटिव से अप एवं डाउन के रूप में कवर किया जाएगा। प्रथम चरण विस्तार आठ मेट्रो स्टेशन कवर करेगा जिसमें दो भूमिगत एवं छह एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन है। प्रथम चरण विस्तार प्रोजेक्ट उत्तरी इलाके को मध्य बिजनेस जिले के इलाके से जोड़ेगा। जनवरी 2021 के अंत तक इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
सीएमआरएल के अनुसार इसके तहत ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स, टनल वेंटीलेशन, ओवर हैड इलेक्ट्रिफिकेशन का काम चल रहा है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
इसके जागरुकता कार्यक्रमों के तहत विभिन्न फेस्टिव सीजन को देखते हुए सीएमआरएल ने कई मेट्रो स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है। आम जनता एवं मेट्रो ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 संबंधी जागरुकता की योजना बना रहा है। इसके साथ ही सेन्ट्रल मेट्रो, एयरपोर्ट मेट्रो, तुरुमंगलम एवं अलन्दूर मेट्रो स्टशनों पर संगीत कार्यक्रम हुए।
…………………

Hindi News/ Chennai / वाशरमेनपेट से विमको नगर स्टेशन तक मेट्रो की ट्रायल

ट्रेंडिंग वीडियो