scriptCMRL : मेट्रो सफर पर ५० फीसदी की छूट | CMRL offers 50 percent discount on fare | Patrika News
चेन्नई

CMRL : मेट्रो सफर पर ५० फीसदी की छूट

घोषणा 27 अक्टूबर से प्रभावी होगी। इस छूट का लाभ ट्रिप पास और असीमित यात्रा वाला पास रखने वाले यात्रियों को नहीं मिलेगा।

चेन्नईOct 24, 2019 / 08:25 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

चेन्नई मेट्रो रेल पहले चरण का विस्तार कार्यक्रम जून 2020 तक होगा पूरा

चेन्नई मेट्रो रेल पहले चरण का विस्तार कार्यक्रम जून 2020 तक होगा पूरा

चेन्नई. चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (CMRL) ने रविवार और सार्वजनिक अवकाश के दिनों में यात्रियों को भाड़े में ५० फीसदी की छूट देने की घोषणा की है। यह घोषणा 27 अक्टूबर से प्रभावी होगी। इस छूट का लाभ ट्रिप पास और असीमित यात्रा वाला पास रखने वाले यात्रियों को नहीं मिलेगा।
सार्वजनिक अवकाश में राज्य सरकार द्वारा घोषित छुट्टियां मसलन २७ और २८ अक्टूबर की दिवाली और २५ दिसम्बर की क्रिसमस की छुट्टी शामिल है। यह छूट अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।
चेन्नई मेट्रो रेल पहले चरण का विस्तार कार्यक्रम जून 2020 तक होगा पूरा

चेन्नई मेट्रो रेल के पहले चरण के विस्तार कार्यक्रम के तहत वाशरमैनपेट से विमको नगर के बीच ९.०५ किलोमीटर दूरी पर मेट्रो दौड़ेगी। इस विस्तार कार्यक्रम के तहत आल्सटॉम द्वारा निर्मित नए कोच वाली पहली मेट्रो ट्रेन को शनिवार को हरी झण्डी दिखाई गई। पहले चरण का विस्तार ३७७० करोड़ रुपए की लागत से होना था जिसका उद्घाटन स्वर्गीय जे. जयललिता ने मुख्यमंत्री रहते २०१६ में किया था। यह कार्य जून २०२० तक पूरा हो जाएगा।
सीएमआरएल ने इस विस्तार खण्ड पर ट्रेन चलाने के लिए मार्च २०१८ में मैसर्स आल्सटॉम ट्र्रांसपोर्ट से १० ट्रेनों की रेक के लिए अनुबंध किया था। इस अनुबंध के तहत श्रीसिटी सेज में निर्मित पहली ट्रेन को सीएमआरएल के प्रबंध निदेशक पंकज बंसल और कंपनी के एमडी ओडिन ब्रून आल्सटॉम ने हरी झण्डी दिखाई।

Hindi News / Chennai / CMRL : मेट्रो सफर पर ५० फीसदी की छूट

ट्रेंडिंग वीडियो