scriptचेन्नई की श्रेया धर्मराजन एक दिन के लिए भारत में ब्रिटेन की उच्चायुक्त बनीं | Chennai's Shreya Dharmarajan becomes UK high commissioner for a day | Patrika News
चेन्नई

चेन्नई की श्रेया धर्मराजन एक दिन के लिए भारत में ब्रिटेन की उच्चायुक्त बनीं

श्रेया ने कहा, ‘‘भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त के रूप में एक दिन बिताना अविश्वसनीय रूप से ज्ञानवर्धक, संतुष्टि देने वाला और समृद्ध अनुभव था।

चेन्नईOct 11, 2023 / 07:03 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई की श्रेया धर्मराजन एक दिन के लिए भारत में ब्रिटेन की उच्चायुक्त बनीं

चेन्नई की श्रेया धर्मराजन एक दिन के लिए भारत में ब्रिटेन की उच्चायुक्त बनीं

चेन्नई.

चेन्नर्ई की श्रेया धर्मराजन (21) को महिलाओं की अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने के लिए आयोजित की गई प्रतियोगिता में विजयी रहने के बाद एक दिन के लिए भारत में ब्रिटेन की उच्चायुक्त बनाया गया। ब्रिटिश उच्चायोग ने बताया कि श्रेया 2017 से हर साल आयोजित होने वाली ‘एक दिन के लिए उच्चायुक्त’ प्रतियोगिता के भारत संस्करण की सातवीं विजेता हैं। इसने कहा कि श्रेया पूरे एक दिन के लिए भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त बनीं और उन्हें एक राजनयिक के जीवन को समझने का दुर्लभ अवसर मिला तथा उन्होंने ब्रिटेन-भारत साझेदारी को क्रियान्वित होते देखा।

श्रेया 26 सितम्बर को ‘एक दिन के लिए उच्चायुक्त’ थीं। श्रेया ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से राजनीति शास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है और वर्तमान में वह ‘टीच फॉर इंडिया’ फेलो के रूप में मुंबई के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाती हैं। शिक्षा और बाल मनोविज्ञान में उनकी रुचि है। श्रेया ने कहा, ‘‘भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त के रूप में एक दिन बिताना अविश्वसनीय रूप से ज्ञानवर्धक, संतुष्टि देने वाला और समृद्ध अनुभव था।

 

Hindi News / Chennai / चेन्नई की श्रेया धर्मराजन एक दिन के लिए भारत में ब्रिटेन की उच्चायुक्त बनीं

ट्रेंडिंग वीडियो