बैठक में बोलते हुए 63वें वार्ड कांग्रेस सदस्य शिव.राजशेखरन ने कहा, ”निगम में अनुबंध के आधार पर काम करने वाले डॉक्टरों की कार्य अवधि रजिस्टर में दर्ज की जानी चाहिए। स्थायी समिति के सदस्यों के पद रोटेशन के आधार पर दिए जाने चाहिए।
स्थायी समिति के अध्यक्ष धनशेखर ने कहा, कई मंडलों में सफाई का काम निजी व्यक्तियों को दिया गया है। इसके बाद निगम इलाके में सघन सफाई कार्य करा रहा है। अगर निजी कंपनियां सही काम नहीं करती हैं तो उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।
मेयर का आश्वासन, कर प्रस्ताव का विरोधमेयर प्रिया ने आश्वासन दिया कि इन मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परिषद की बैठक में निगम संपत्ति कर को 6 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया। हालांकि कई पार्षदों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया। निगम ने इसके अलावा सईदापेट और अडयार में 9-9 करोड़ रुपए की लागत से 70 बिस्तरों वाले शहरी सामुदायिक अस्पतालों के निर्माण की अनुमति दे दी।अम्मा कैंटीन और बस शेल्टर
बैठक में महानगर की 291 अम्मा कैंटीनों के 17 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार और 12 करोड़ की लागत से 81 स्थानों पर 3डी मॉडल आधुनिक बस शेल्टर के निर्माण को मंजूरी दे दी गई। इस बैठक में कुल 68 प्रस्ताव पारित किए गए।