चेन्नई

कलश यात्रा के साथ शुरू होगी भागवत कथा

वृन्दावन वाले बजरंगलाल शास्त्री कथा का श्रवण कराएंगे

चेन्नईJul 16, 2022 / 11:17 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

bhagwat katha

श्री अग्रवाल सभा की इकाई श्री अग्रवाल सत्संग समिति के तत्वावधान में 3 अगस्त से 10 अगस्त तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। अन्नानगर शांति कॉलोनी स्थित श्री रामदयालकलावती खेमका अग्रवाल सभा भवन में प्रतिदिन सायं 4 से 7.30 बजे तक कथा का आयोजन होगा। वृन्दावन वाले पंडित बजरंग शास्त्री महाराज कथा का श्रवण कराएंगे।
कथा के पहले दिन 3 अगस्त को दोपहर 3 बजे श्याम मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। पहले दिन भागवत महात्म्य के बारे में बताया जाएगा। दूसरे दिन 4 अगस्त को श्री शुकदेव जन्मोत्सव, परीक्षित जन्म एवं शुकदेव पूजन, 5 अगस्त को सृष्टि विस्तार, कपिल भगवान चरित्र, सती चरित्र एवं ध्रुव चरित्र, 6 अगस्त को प्रहलाद चरित्र, वामन अवतार, श्री राम चरित्र, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 7 अगस्त को श्री कृष्ण बाल लीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग, 8 अगस्त को श्री कृष्ण मथुरा गमन, कंस वध एवं रूकमणि विवाह तथा 9 अगस्त को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, श्री शुकदेव विदाई एवं फूलों की होली खेली जाएगी। कथा का समापन पर 10 अगस्त को सुबह 10.30 बजे हवन, पूर्णाहूति एवं प्रसाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
कथा को लेकर श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष इन्द्रराज बंसल, महासचिव जगदीश प्रसाद अग्रवाल, सचिव योगेश बंसल, श्री अग्रवाल सत्संग समिति के संरक्षक श्यामसुन्दर गोयनका, समिति के अध्यक्ष महावीर प्रसाद गुप्ता, महासचिव सीताराम गोयल, सचिव कमलेश कुमार गुप्ता, सांस्कृतिक समिति चेयरपर्सन कल्पना भालोटिया, कार्यक्रम के संयोजक रामकिशन अग्रवाल, शिवकुमार गोयनका, सुशील जालान, मिथिलेश गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य तैयारियों में लगे हुए हैं। श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष इन्द्रराज बंसल ने बताया कि कथा में सुरेश कुमार सांघी, विनोद गर्ग, मोहन गोयनका, प्रेमलता शर्मा, सीताराम गोयल, राजाराम मोर, राजेन्द्र गुप्ता व हितैश कानोडिया प्रमुख सहयोगी है।

Hindi News / Chennai / कलश यात्रा के साथ शुरू होगी भागवत कथा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.