scriptत्याग एवं चरित्र दिवस के रूप में मनाया जाएगा आचार्य आनंदऋषि का पुण्य दिवस | Auspicious day of Acharya Anand Rishi will be celebrated as sacrifice | Patrika News
चेन्नई

त्याग एवं चरित्र दिवस के रूप में मनाया जाएगा आचार्य आनंदऋषि का पुण्य दिवस

रेडहिल्स में विराजित श्रुतमुनि एवं अक्षरमुनि के सान्निध्य में मंगलपाठ हुआ। उसके बाद आचार्य आनंदऋषि का २७वां पुण्य दिवस मनाने का…

चेन्नईMar 26, 2019 / 12:53 am

मुकेश शर्मा

Auspicious day of Acharya Anand Rishi will be celebrated as sacrifice and character day

Auspicious day of Acharya Anand Rishi will be celebrated as sacrifice and character day

चेन्नई।रेडहिल्स में विराजित श्रुतमुनि एवं अक्षरमुनि के सान्निध्य में मंगलपाठ हुआ। उसके बाद आचार्य आनंदऋषि का २७वां पुण्य दिवस मनाने का निश्चय किया गया। इसके अंतर्गत २६ मार्च को त्याग दिवस, २७ को चरित्र दिवस और २८ मार्च को पुण्य स्मृति दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान २-२ सामायिक का लक्ष्य रेडहिल्स स्थानक में रखा गया है।
इस बीच गुरु गणेश-मिश्री सेवा समिति तमिलनाडु का विस्तार कर ताराचंद दुगड़ को मार्गदर्शक, अमरचंद भंडारी और गौतमचंद कटारिया को उपाध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर महिला समिति की अध्यक्ष पुष्पा दुगड़ व मंत्री सरोज कोठारी भी उपस्थित थी। यह जानकारी अध्यक्ष सुरेशचंद ललवाणी ने दी। संचालन संघ मंत्री महावीरचंद खीचा ने किया।

अधिवक्ता के घर से जेवर व नकदी चोरी

इंजम्बाक्कम स्थित एक अधिवक्ता के घर से नकदी और कीमती जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है। अशोक (५०) वीजीपी ले आउट में अपने परिवार के साथ रहते हैं।
पेशे से अधिवक्ता अशोक एलएंडटी कंपनी के कानूनी सलाहकार भी हैं। रविवार को उनका पूरा परिवार शॉपिंग के लिए बाहर गया। जब वे लोग घर वापस लौटै तो देखा घर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो कमरे में अलमारी से ४० सवरन सोने के जेवर और १० हजार रुपए नकदी गायब है। मामले की शिकायत नीलांगरै पुलिस थाने में दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान कर उनको पकडऩे का प्रयास कर रही है।

Hindi News / Chennai / त्याग एवं चरित्र दिवस के रूप में मनाया जाएगा आचार्य आनंदऋषि का पुण्य दिवस

ट्रेंडिंग वीडियो