अधिवक्ता के घर से जेवर व नकदी चोरी
इंजम्बाक्कम स्थित एक अधिवक्ता के घर से नकदी और कीमती जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है। अशोक (५०) वीजीपी ले आउट में अपने परिवार के साथ रहते हैं।
पेशे से अधिवक्ता अशोक एलएंडटी कंपनी के कानूनी सलाहकार भी हैं। रविवार को उनका पूरा परिवार शॉपिंग के लिए बाहर गया। जब वे लोग घर वापस लौटै तो देखा घर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो कमरे में अलमारी से ४० सवरन सोने के जेवर और १० हजार रुपए नकदी गायब है। मामले की शिकायत नीलांगरै पुलिस थाने में दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान कर उनको पकडऩे का प्रयास कर रही है।