script81.46 करोड़ की संपत्ति के मालिक BJP MP सनी देओल दिल से बेहद गरीब, जानिए कैसे | Sunny Deol gives 50 lakhs to help Corona virus patients in gurdaspur | Patrika News
चंडीगढ़ पंजाब

81.46 करोड़ की संपत्ति के मालिक BJP MP सनी देओल दिल से बेहद गरीब, जानिए कैसे

सांसद निधि से जारी किए हैं 50 लाख रुपये, गुरदासपुर की जनता उन्हें तलाश रही
मां हेमा मालिनी ने सांसद निधि से एक करोड़ दिए, पिता धर्मेन्द्र भी रह चुके हैं सांसद

चंडीगढ़ पंजाबMar 31, 2020 / 02:58 pm

Bhanu Pratap

Sunny Deoal

Sunny Deoal

गुरदासपुर। कोरोनावायरस coronavirus से जंग के लिए फिल्म अभिनेताओं (Film stars) में दान की होड़ लगी हुई है। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पीएम केअर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान दिए हैं। सलमान खान Salman Khan ने 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों का खर्चा उठाने की बात कही है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने 20 लाख रुपये दिए हैं। दक्षिण भारत के सुपरस्टार (South India superstar) बाहुबली कलाकार प्रभास (Prabhas) ने तीन करोड़ रुपये, चिरंजीवी ने एक करोड़ रुपये, रजनीकांत ने 50 लाख रुपये दान दिए हैं। इसके विपरीत गुरुदासपुर से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata party) के सांसद और जाने-माने फिल्म अभिनेता सनी देओल Sunny Deol ने कोरोनावायरस से पीड़ितों की मदद के लिए 50 लाख रुपये दिए हैं। वह भी सांसद निधि (MP Fund) से। गुरदासपुर (Gurdaspur) की जनता का हाल लेने भी नहीं आए हैं। विरोधी उन्हें दिल से गरीब बता रहे हैं।
Sunny Deoal
गुरदासपुर और पठानकोट अस्पताल को 25-25 लाख

सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है। चुनाव आयोग को अपने नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में उनकी सम्पत्ति कुल मिलाकर 81.46 करोड़ रुपये है। चल एवं अचल संपत्ति क्रमश: 60.46 करोड़ रुपये और 21 करोड़ रुपये है। जानलेवा कोरोनावायरस की संकट की घड़ी में भी गायब हैं। कोरोना से निपटने के लिए सांसद सनी देओल ने पठानकोट और गुरदासपुर को 25-25 लाख की सहायता दी है। सनी देओल ने जिला उपायुक्त गुरदासपुर को भेजे पत्र में कहा है कि सांसद निधि से उक्त सहायता राशि पठानकोट और गुरदासपुर सिविल सर्जन को दे दी जाए। इन पैसों से संसदीय हलके के लोगों को सेहत सुविधाएं और उपकरण मुहैया करवाए जाएं। इसके अतिरिक्त अगर किसी चीज की जरूरत हो तो उन्हें सूचित कर दिया जाए।
Sunny Deoal
सनी देओल गरीब नेता हैः कांग्रेस

इस बाबत जब बटाला के कांग्रेस अध्यक्ष रमणीय से बात की गई तो उन्होंने कहा 50 लाख रुपया तो किसी गिनती में नहीं आता है। सांसद निधि का पूरा का पूरा फंड लोगों के लिए मुहैया करवा दिया जाए तो वह भी कम है। उन्होंने परिहास करते हुए कहा- सनी देओल एक गरीब नेता हैं। वह अपने पास से न सही सांसद निधि से कम से कम 5 करोड़ रुपए तो लोगों के लिए मुहैया करवाएं। वह इस समय कहां हैं, इस बारे में कुछ पता नहीं। गुरदासपुर के विजय अरोड़ा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सांसद को जनता के साथ होना चाहिए पर सांसद हैं कि गायब हैं। उन्होंने इस संकट की घड़ी में राहत के लिए फंड मुहैया कराया वह भी सांसद निधि से 50 लाख रुपए। इतना फंड तो यहां की सरकार के एक आम नेता ने भी लोगों के लिए मुहैया करवा दिया है।
Sunny Deoal
क्या कहते हैं भाजपा नेता

इस बारे में सन्नी देओल का पक्ष जानने के लिए उनके वैयक्तिक सचिव गुरप्रीत कुलहरी को कई बार फोन किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। गुरदासपुर भाजपा के प्रभारी नरेश शर्मा का कहना है कि सांसद अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने अभी 50 लाख रुपये दिए हैं, जरूरत पड़ने पर और पैसे देंगे।
Hema malini
हेमा मालिनी ने भी सांसद निधि का ही पैसा दिया

बता दें कि सन्नी देओल की मां हेमालिनी मथुरा (उत्तर प्रदेश) से सांसद हैं। हेमा मालिनी ने भी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये हैं। उन्होंने भी जेब से कुछ नहीं दिया है। सन्नी देओल अपनी मां के पदचिह्नों पर ही चल रहे हैं। सनी देओल ने अप्रैल, 2019 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। उन्हें बॉलीवुड में धाकड़ स्टार के रूप में जाना जाता है। उनका ढाई किलो का हाथ लोकसभा चुनाव में तो चला, लेकिन जनता उनके दर्शन के लिए बेचैन है। सनी देओल के पिता धर्मेन्द्र भी बीकानेर (राजस्थान) से सांसद रह चुके हैं। यहां यह भी ध्यान देने योग्य है कि सांसद निधि के तहत धनराशि केन्द्र सरकार देती है, जिसे सांसद कुछ प्रतिबंधों के साथ अपने लोकसभा क्षेत्र में व्यय कर सकता है। इसलिए सांसद निधि से कोरोनावायरस पीड़ितों के लिए कुछ भी देने का कोई मतलब नहीं है।

Hindi News / Chandigarh Punjab / 81.46 करोड़ की संपत्ति के मालिक BJP MP सनी देओल दिल से बेहद गरीब, जानिए कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो