छात्र आत्महत्या मामले पर मोदी तोडें चुप्पी,दोनो मंत्री हों बर्खास्त: शैलजा
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने मांग की है कि
हैदराबाद युनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे छात्र रोहित वेपुला आत्महत्या
मामले
चंडीगढ़। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने मांग की है कि हैदराबाद युनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे छात्र रोहित वेपुला आत्महत्या मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप्पी तोडते हुए दोना मंत्रियों को तुदंत बर्खास्त करें और उनके खिलाफ कडी कार्रवाई करें।चंंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शैलजा ने कहा कि उक्त मामले पर भाजपा सरकार व उसके मंत्रियों का रवैया बेहद निदंनीय रहा है और देश को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस मामले पर मंत्री अपनी ही बातों पर फंसते जा रहे हैं। बेहतर होता कि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पत्रकार वार्ता करने की बजाए मामले की स्थिति को देखती और मृतक छात्र के परिजनों के पास जाकर दु:ख जताती।
कुमारी शैलजा ने कहा कि जिस तरह से पूरे मामले पर जातिवाद की राजनीति खेेली जा रही है उससे भाजपा सरकार की दलितों के प्रति मंशा साफ झलक रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मंत्रियों की नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाएं ताकि दूसरी शिक्षण संस्थाओं में भी माहौल खराब न हो । उन्होंने कहा कि देश का वातावरण दूषित हो रहा है जिसके लिए भाजपा पूर्ण तौर पर जिम्मवार है। जीएसटी बिल बारे पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस जीएसटी बिल से कभी पीछे नही भागी है , केन्द्र सरकार जनहित में कांग्रेस की केवल तीन शर्तें माने और बिल को लागू करे। उन्होंने कहा कि भाजपा जीएसटी बिल का ठीकरा लगातार कांग्रेस के सिर पर फोड़ रही है जो गलत है।
शैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को गुमराह करने में माहिर है। सरकार अभी तक यमुनानगर से पंचकूला राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन के लिए सरकार अभी तक भी एनओसी नही ले पाई है। एक अन्य सवाल के जवाब में कुमारी शैलजा ने कहा कि सरकार पहले कुछ करके दिखाए फिर बात करे।
बंद नहीं होने देंगे एचएमटी
पिंजौर स्थित एमएमटी को बंद करने बारे पूछे गए सवाल के जवाब में कुमारी शैलजा ने कहा कि उन्होंने स्वयं तथा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है । कांग्रेस एचएमटी को लेकर गंभीर है , हमने एचएमटी को विशेष पैकेज दिलाया था और भाजपा ने सत्ता में आते ही कंपनी को बंद करने का फरमान सुना दिया। शैलजा ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि फैक्ट्री भी बंद न हो और कर्मचारियों को वेतन भी मिले। उन्होंने कहा कि एचएमटी को बंद नहीं होने दिया जाएगा।
Hindi News / Chandigarh Punjab / छात्र आत्महत्या मामले पर मोदी तोडें चुप्पी,दोनो मंत्री हों बर्खास्त: शैलजा