scriptआकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग | two youths died due to sky lightning | Patrika News
चंदौली

आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

चंदौलीJun 02, 2021 / 11:02 am

Neeraj Patel

two youths died

two youths died due to sky lightning

चंदौली. जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के परासीकलां गांव में मंगलवार की दोपहर में आकाशीय विजली गिरने से 22 वर्षीय युवक भरत यादव की मौत हो गई।अचानक घटी इस घटना से परिजनों में हड़कम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मंगलवार की दोपहर में तेज आधी के साथ गरज तड़क के साथ बरसात शुरू हो गया। घर में पानी को गिरने से रोकने के लिए परासीकलां गांव के स्व० पुरुषोत्तम यादव का पुत्र भरत यादव आंगन में लगे ग्लासपट्टी को ढकने के लिए छत पर गया था। उसी दौरान गिरी आकाशीय विजली की चपेट में आ गया।

तेज आवास सुनकर घर वाले जब छत पर गये तो भरत अचेत होकर पड़ा हुआ है। जांच पड़ताल करने पर देखा तो शरीर ठंडा पड़ चुका था। अचानक घटी इस घटना से परिजनों में हड़कम मच गया। युवक अपने चार भाईयों में सबसे छोटा था और घर पर रहकर मजदूरी का काम करता था। घटना की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जूट गई। ग्राम प्रधान बहादुर यादव ने उच्चाधिकारियों को सूचना देकर प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।

वहीं अलीनगर थाना क्षेत्र धरना गांव में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक घर के बाहर कुछ काम करने गया था। तभी अचानक बादल घेर कर आंधी पानी व बादल चमकने लगा तभी आकाशीय बिजली युवक पर गिर गई। जिससे युवक कि मौके पर ही मौत हो गई। युवक विक्रम बनवासी पुत्र स्व. दशी उम्र 25 वर्ष, मृतक युवक की पत्नी आशा का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Chandauli / आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो