बताते चलें कि स्कूलों के समय में बदलाव भीषण गर्मी को देखते हुए किया गया है। इन दिनों पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। 10 बजते ही सूरज की गर्मी शरीर को झुलसाने लग रही है। दोपहर की शीतल हवाएं अब लू में बदल चुकी हैं। ऐसे में डॉक्टरों की सलाह भी है कि बच्चों को इससे बचाया जाय। इसी के चलते जिलाधिकारी ने स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किये हैं। चंदौली में कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कूलों की टाइमिंग सुबह सात से 12 बजे तक रखी गयी है, जबकि बनारस में सुबह सात बजे से लेकर 11 बजे तक ही स्कूल चलेंगे। जिलाधिकारी का यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई और बेसिक शिक्षा परिषद के सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर लागू होंगे।
by Santosh Jaiswal