scriptकक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कूलों का समय बदला | School Timing Change in Due to Hot in UP Chandauli and Varanasi | Patrika News
चंदौली

कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कूलों का समय बदला

जिलाधिकारी ने जारी किये आदेश, सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर होगा लागू।

चंदौलीApr 26, 2018 / 07:37 pm

रफतउद्दीन फरीद

School Timing Change

स्कूल के समय में बदलाव

चंदौली. भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के समय बदल जाएंगे। अब स्कूल सुबह सात बजे खुलेंगे और दोपहर 12 बजे बंद होंगे। जिलाधिकारी ने इसके लिये आदेश जारी कर दिये हैं। स्कूलों के समय में बदलाव पड़ोसी जिले वाराणसी में भी हुए हैं। बनारस में कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी स्कूलों के लिये गाइड लाइन जारी कर दी गयी है। जिलाधिकारी चंदौली ने आदेश जारी करते हुए साफ किया है कि कोई भी स्कूल चाहे वो सरकारी हो या निजी इस आदेश की अवहेलना नहीं करेगा। यदि ऐसा हुआ तो कार्रवाई होगी।

बताते चलें कि स्कूलों के समय में बदलाव भीषण गर्मी को देखते हुए किया गया है। इन दिनों पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। 10 बजते ही सूरज की गर्मी शरीर को झुलसाने लग रही है। दोपहर की शीतल हवाएं अब लू में बदल चुकी हैं। ऐसे में डॉक्टरों की सलाह भी है कि बच्चों को इससे बचाया जाय। इसी के चलते जिलाधिकारी ने स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किये हैं। चंदौली में कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कूलों की टाइमिंग सुबह सात से 12 बजे तक रखी गयी है, जबकि बनारस में सुबह सात बजे से लेकर 11 बजे तक ही स्कूल चलेंगे। जिलाधिकारी का यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई और बेसिक शिक्षा परिषद के सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर लागू होंगे।
by Santosh Jaiswal

Hindi News / Chandauli / कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कूलों का समय बदला

ट्रेंडिंग वीडियो