scriptतीन वर्षीय हाथी के बच्चे ने मचाया उत्पात, ऐसे कट रही रात | Fear of elephant children near Chandra prabha sanctuary | Patrika News
चंदौली

तीन वर्षीय हाथी के बच्चे ने मचाया उत्पात, ऐसे कट रही रात

वनकर्मियों को मिले पदचिन्ह

चंदौलीDec 14, 2017 / 01:33 pm

Sunil Yadav

chandauli

chandauli

चंदौली. हाथी के बच्चे के डर से दहशत में गुजर रही गांव वालों की रात। 3 वर्षीय जंगली हाथी का एक बच्चा तीन दिन पहले मां से बिछड़ कर नौतनवा के जंगलों में भटक गया था। जिसके बाद से वह जंगल के पास स्थित गांवों के आसपास कई बार देखा गया। इस बीच वह की बार लोगों पर हमलावर भी हो गया था। वहीं दूसरीओर वन विभाग की टीम हाथी के बच्चे की तलाश में जुटी रही। गांव वालों में हाथी के बच्चे को लेकर दहशत का माहौल है।
गौरतलब है कि सोनभद्र के जंगल से सोमवार को बिछड़कर आए हाथी के बच्चे ने उदितपुर सुर्रा, नरकटी सहित कई गांव मं उत्पात मचाया था। जिसके बाद से ग्रामीणों में काफी दहशह फैल गई। आगले दिन सुबह सेहुंआनार कौवा खोह से चंद्र प्रभा अभयारण्य तक उसके पद चिन्ह देखे गए। मंगलवार की रात लौवारीकला गांव निवासी ओमप्रकाश महिलाओं के साथ चंद्र प्रभा बांध की तलहटी मे खेतों की रखवाली के लिए जा रहे थे, इसी बीच हाथी के बच्चे ने उन्हें दौड़ा लिया किसी तरह उन्होंने भाग कर जान बचाई। घटना से भयभीत महिला व पुरूष दूसरे रास्ते से गांव पहुंचे और गांव वालों की इसकी जानकी दी। जिसके बाद गांव वालों ने शोर मचा कर हाथी को भगाया। वहीं दूसरी ओर गांव वालों में वनकर्मियों के खिलाफ घोर नाराजगी देखी गई थी। तीन दिनों से नौगढ़ के जंगल व गांवों में घूम रहे 3 वर्षीय जंगली हाथी के बच्चे के भय से मंगलवार की रात से ही लौवारी कला लौवारी खुर्द गोड़टुटवां व लतमरवां के लोग रातभर आग जलाकर रतजगा कर रहे है। उन्हें डर है कि हाथी रात में कही लोगों पर हमला न कर दे।
वहीं दूसरीओर हाथी की तलाश कर रहे वनकर्मियों का कहना है कि बुधवार की सुबह सुरहूरिया के जंगल में हाथी के बच्चे का पद्चिन्ह मिला है जिसके बाद से कयास लगया जा रहा है कि वह लेड़हा या नरकटी के जंगल से होते हुए कैमूर वन्य जीव विहार क्षेत्र की ओर जा सकता है।

Hindi News / Chandauli / तीन वर्षीय हाथी के बच्चे ने मचाया उत्पात, ऐसे कट रही रात

ट्रेंडिंग वीडियो