सालों पहले गौरी गांव के काली मंदिर के पास बने इस पंचायत भवन यहां के विकास के मद्देनजर बनवाया गया था। मंशा थी कि इसमें ही गांव के लोगों की समस्या को सुनकर तुरन्त निस्तारण किया जा सके। नाम न छापने की शर्त पर पंचायत भवन के पास रहने वाले स्थानीय निवासियों ने बताया कि पंचायत भवन में अब ग्राम सभा की बैठकें नहीं होती हैं और न ही किसी तरह की सहूलियत ही यहां से मिलती है। हालत ये है कि कुछ लोगों ने भूसा, पोरा, लकड़ी, उपले व दूसरे सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया है। ग्रामीणों के मना करने पर ये लोग झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।
By Santosh jaiswal