scriptचंदौली में दर्दनाक सड़क हादसा: कार ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत | Chandauli Road accident hit truck from back one killed | Patrika News
चंदौली

चंदौली में दर्दनाक सड़क हादसा: कार ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत

Chandauli Road accident: चंदौली में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में का कार चला रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।

चंदौलीMay 28, 2023 / 03:46 pm

Shivam Shukla

Chandauli Road accident

Chandauli Road accident

Chandauli Road accident: यूपी के चंदौली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां टाटा हैरियर कार ने एक ट्रक को पीछे से ट्रक्कर मारी है। इस दर्दनाक सड़क हादक में कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। एक घंटे से अधिक मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से क्रेन के जरिए शव को बाहर निकाला गया है।



कार चालक की मौके पर मौत
आपको बता दें कि एक्सीडेंट के बाद बिहार – वाराणसी एनएचआई पर यातायात लगभग एक घंटे तक रहा ठप रहा। मौके पर पहुंची एनएचआई की टीम ने कार से मृतक के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये हादसा चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघिताली गांव के पास नेशनल हाईवे 2 पर हुआ है। हादसे में क्षतिग्रस्त हुई टाटा हैरियर कार गाजियाबाद नंबर की है। कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक में पीछे से ट्रक्कर मारी है। जिसमें कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई है।




Hindi News / Chandauli / चंदौली में दर्दनाक सड़क हादसा: कार ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो