चंदौली

अपर पुलिस अधीक्षक ने सुनी चन्दौली के व्यापारियों की गुहार, उठा व्यापारी पुत्र के मौत की जांच का मामला

चन्दौली जिले के व्यापारियों की बैठक 25 जुलाई को हुई। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे जी और अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के सभागार में ये बैठक की गई।

चंदौलीJul 25, 2024 / 08:17 pm

Prateek Pandey

इस बैठक जिसमें जिले के व्यापारियों की ओर से व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने सभी की समस्याएं भी रखीं। जिलाध्यक्ष के साथ-साथ अध्यक्ष और पदाधिकारीयों ने बैठक में कहा कि व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाय।

व्यापारियों की समस्याओं को तुरंत हो निराकरण

बैठक में मांग की गई कि व्यापारियों की समस्याओं को तुरंत हो निराकरण हो जिससे व्यापारियों को किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो। व्यापारियों की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर निराकरण नहीं करने से व्यापारी आहत हो जाता है ऐसे अधिकारियों पर तत्काल कारवाई की जाने की मांग भी की गई।
यह भी पढ़ें

एक ही घर से निकले 26 अजगर के बच्चे, आस-पास के लोगों में फैली दहशत

व्यापारी पुत्र के मौत की जांच कर रहे विवेचक को बदलने की मांग

लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने कहा कि पिछले दिनों एक व्यापारी पुत्र की मौत की जांच कर रहे विवेचक को बदल दिया जाय। बैठक में मौजूद व्यापारी ने कहा कि जिले की ट्रैफिक पुलिस व्यापारियों को चेकिंग के नाम पर अनावश्यक रूप से परेशान करती है और गाड़ियो का चालान भी कर देती है जिस पर रोक लगाई जाय। जिले के सभी बाजारों मे पुलिस की पेट्रोलिंग तेज किया जाय जिससे अराजक तत्वों का बाजारों से पलायन हो सके।
पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना और सुरक्षा व सहयोग का पूरा भरोसा दिया और तत्काल समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का सम्बंधित को निर्देश भी दिया।

Hindi News / Chandauli / अपर पुलिस अधीक्षक ने सुनी चन्दौली के व्यापारियों की गुहार, उठा व्यापारी पुत्र के मौत की जांच का मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.