scriptबधाई हो! अब नौकरी के साथ कर सकते हैं UG और PG, इस यूनिवर्सिटी की फीस भी है कम | UG and PG Course, Nalanda Open University Offers you many Career Courses | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

बधाई हो! अब नौकरी के साथ कर सकते हैं UG और PG, इस यूनिवर्सिटी की फीस भी है कम

Nalanda Open University: नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में इंटर, सर्टिफिकेट कोर्स और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानिए कौन कौन से कोर्स हैं, जिनमें आप दाखिला ले सकते हैं।

नई दिल्लीJul 08, 2024 / 01:50 pm

Shambhavi Shivani

Nalanda Open University
Nalanda Open University: 12वीं और ग्रेजुएशन करने के बाद भी कोई डिग्री हासिल करनी हो तो छात्रों के मन में बहुत से सवाल आते हैं। सवालों की लिस्ट में सबसे ऊपर यही होता है कि क्या ओपन यूनिवर्सिटी से दाखिला लेकर पढ़ाई के साथ जॉब भी किया जाए। कुछ छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं और जिन्हें अपने परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग करना हो, उनके लिए ये बेहतरीन ऑप्शन है। अगर आपके सामने भी ऐसी कोई समस्या है तो ये खबर आपके काम की है। नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में इंटर, सर्टिफिकेट कोर्स और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

सर्टिफिकेट कोर्स 

यूजी सर्टिफिकेट कोर्सेज 

  • एग्रीकल्चर सर्टिफिकेट कोर्स
  • चाइल्ड एंड वुमन रिलेटेड सर्टिफिकेट कोर्स
  • हेल्थ एंड इंवायरमेंट रिलेटेड सर्टिफिकेट कोर्स
  • पारा मेडिकल कोर्स
  • लैंग्वेज बेस्ड सर्टिफिकेट कोर्स
  • रिलिजन बेस्ड सर्टिफिकेट कोर्स
  • कंप्यूटर बेस्ड एंड मिसलेनियस सर्टिफिकेट कोर्सेज 
NSUI

पीजी सर्टिफिकेट कोर्सेज 

  • डिप्लोमा में मार्केटिंग मैनेजमेंट
  • फाइनेंशियल मैनेजमेंट
  • जर्नलिज्म एंड मास कॉम्यूनिकेशन
  • योगिक स्टडीज
  • इंफॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशंस
  • इंग्लिश ट्रांसलेशन
यह भी पढ़ें
क्या फिर से होगी CUET UG परीक्षा? जानिए क्या है NTA का कहना

स्किल डेवलेपमेंट कोर्स (Nalanda Open University)

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (Nalanda Open University) में जल्द ही स्किल डेवलेपमेंट कोर्स शुरू होने वाला है। इनमें एग्रीकल्चर, टूरिज्म समेत राज्य के युवाओं की जरूरतों के हिसाब से स्किल वाले कोर्स होंगे। इन कोर्स को करने के बाद छात्रों को नौकरी पाने में आसानी होगी। 
यह भी पढ़ें

Supreme Court में NEET पर सुनवाई आज, जानें लेटेस्ट अपडेट 

ग्रेजुएशन से जुड़ा कोर्स 

नालंदा ओपन विश्वविद्यालय (Nalanda Open University) से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को बता दें कि नामांकन अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है। यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डेब) में यूजीसी द्वारा आवेदन किया जा चुका है। इस बारे में अधिक अपडेट के लिए विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 

Hindi News / Education News / Career Courses / बधाई हो! अब नौकरी के साथ कर सकते हैं UG और PG, इस यूनिवर्सिटी की फीस भी है कम

ट्रेंडिंग वीडियो